Uttrakhand

सड़क की मांग काे लेकर 23वें दिन भी जारी रहा धरना और उपवास, ग्रामीण महिलाओं ने संभाला मोर्चा

दुमुक गाँव के लोगो का धरना

– डुमक विकास संघर्ष समिति के अध्यक्ष बाेले, ग्रामीण के साथ कुछ हुआ ताे शासन-प्रशासन की हाेगी संपूर्ण जिम्मेदारी

जोशीमठ, 23 अगस्त (Udaipur Kiran) । सड़क की मांग को लेकर सुदूरवर्ती ग्राम डुमक के ग्रामीणों का धरना और उपवास शुक्रवार काे भी जारी रहा। क्रमिक उपवास के 23वें दिन ग्रामीण महिलाओं ने मोर्चा संभाला। उपवास पर बैठीं नर्बदा देवी, लक्ष्मी देवी एवं महिला मंगल दल की पूर्व अध्यक्ष बबिता भंडारी के समर्थन में गांव की अन्य महिलाएं भी धरना स्थल पर डटी रहीं।

इस बीच स्वास्थ्य विभाग की टीम ने उपवास स्थल पर ग्रामीणों का स्वास्थ्य परीक्षण किया। डुमक विकास संघर्ष समिति के अध्यक्ष राजेंद्र सिंह ने बताया कि क्रमिक उपवास पर बैठे 90 वर्षीय बटन सिंह एवं 100 वर्षीय बच्ची देवी सहित सभी का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। उन्होंने कहा कि यदि किसी भी ग्रामीण के साथ कुछ अप्रिय घटित हुआ तो इसकी संपूर्ण जिम्मेदारी शासन-प्रशासन एवं पीएमजीएसवाई की होगी।

(Udaipur Kiran) / प्रकाश कपरुवाण / कमलेश्वर शरण

Most Popular

To Top