Uttar Pradesh

धर्मेन्द्र प्रधान ने किया आईआईटी बीएचयू में 400 करोड़ की छह परियोजनाओं का शिलान्यास

आईआईटी बीएचयू के दीक्षांत समारोह में केन्द्रीय मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान: फोटो बच्चा गुप्ता

वाराणसी, 28 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । केन्द्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने सोमवार को आईआईटी बीएचयू में 13वें दीक्षांत समारोह के बाद 400 करोड़ की कुल छह परियोजनाओं का शिलान्यास किया। इन परियोजनाओं में सेंटेनरी इनोवेशन एंड रिसर्च पार्क (सीआईआरपी), इस अत्याधुनिक भवन में कन्वेंशन एरिया, डिजिटल पुस्तकालय, समिति कक्ष, स्वागत क्षेत्र और प्रतीक्षा लॉन्ज, 16 यात्री क्षमता की लिफ्ट, एक मालवाहक लिफ्ट, प्रयोगशालाएँ, संकाय चैंबर, शोध अधिकारियों के लिए हॉल और एक नियंत्रण कक्ष की सुविधा मिलेगी।

दूसरी परियोजना सेंटेनरी डिफेंस एंड प्रिसिजन इंजीनियरिंग हब (सीडीपीईएच)है। यह हब रक्षा और प्रिसिजन इंजीनियरिंग के क्षेत्र में अग्रणी होगा, जिसमें अनवरत पावर सप्लाई (यूपीएस), अग्निशामक और अलार्म सिस्टम और 16 यात्री लिफ्ट शामिल हैं। तीसरी परियोजनस मालवीय छात्र गतिविधि और कंप्यूटिंग केंद्र (एमसीएसीसी) है। इसमेंं एमसीएसीसी में दो ब्लॉक होंगे। इसमें 500 सीटों वाला ऑडिटोरियम, सांस्कृतिक गतिविधियों के लिए केंद्र, छात्र कंप्यूटिंग सुविधाएँ, कार्यालय, विभिन्न वस्तुओं की दुकानें, शौचालय ब्लॉक और प्रोजेक्शन रूम जैसी सुविधाएँ शामिल होंगी।

चौथी परियोजना नए छात्रावास लड़कों और लड़कियों के लिए हैं। प्रत्येक में 524 डबल-सीट वाले कमरे बनेंगे। पार्किंग की सुविधा होगी। इसमें आंतरिक जल आपूर्ति, अग्नि सुरक्षा प्रणाली, 16 यात्री लिफ्ट, डीजल जनरेटर सेट और जल टैंक जैसी सुविधाएँ शामिल हैं। छठवीं परियोजना में स्टाफ आवास का निर्माण कराया जाएगा। प्रत्येक अपार्टमेंट परिसर में आधुनिक सुविधाएँ जैसे अग्नि सुरक्षा उपाय, वॉश बेसिन, नल, बाथरूम फिटिंग और पर्याप्त पार्किंग शामिल होगी।

—————

(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी

Most Popular

To Top