Madhya Pradesh

मप्र किसान कांग्रेस के नवनियुक्त अध्यक्ष धर्मेन्द्र चौहान ने पीसीसी पहुंचकर पटवारी सहित कांग्रेस नेताओं से की मुलाकात

मप्र किसान कांग्रेस के नवनियुक्त अध्यक्ष धर्मेन्द्र चौहान ने कांग्रेस नेताओं से की मुलाकात

भाेपाल, 1 मार्च (Udaipur Kiran) । प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी के मुख्य आतिथ्य में मध्य प्रदेश किसान कांग्रेस के नवनियुक्त अध्यक्ष धर्मेंद्र चौहान ने शनिवार काे प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय पहुंचकर वहां कांग्रेस नेताओं से आशीर्वाद प्राप्त किया।

जीतू पटवारी ने धर्मेन्द्र चौहान को किसान कांग्रेस का अध्यक्ष बनाए जाने पर बधाई देते हुए प्रदेश में किसानों की समस्याओं को पूरी ताकत के साथ उठाने का आग्रह करते हुए कहा कि आज प्रदेश का किसान परेशान है। जीतू ने आराेप लगाते हुए कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार ने जो वादा किया था किसानों से वह अपने वादे से मुकर गई है हम सभी को मिलकर किसानों से किए वादों को सरकार को याद दिलाना है और उन वादों को पूरा कराने के लिए सड़क से लेकर सदन तक जनता की लड़ाई में एक साथ खड़े होकर किसान विरोधी सरकार को नींद से जगाना है ताकि किसानों के साथ न्याय हो सके।

किसान कांग्रेस के नवनियुक्त अध्यक्ष धर्मेंद्र चौहान ने इस दौरान कहा कि कांग्रेस पार्टी ने जो जिम्मेदारी मुझे दी है उसे पूरी निष्ठा और लगन के साथ निभाते हुए किसानों के हक सम्मान और न्याय के लिए संघर्ष के साथ लड़ाई लड़ेंगे और किसानों को न्याय दिला कर रहेंगे। इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारी कुणाल चौधरी, राजीव सिंह, गौरव रघुवंशी, डॉ. संजय कामले, डॉ. महेंद्र सिंह चौहान, राजकुमार पटेल सहित अन्य कांग्रेसजन उपस्थित रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / नेहा पांडे

Most Popular

To Top