Haryana

जींद : तोल में अंतर मिलने पर धर्मकांटे के कर्मियों ने किसानों के साथ की मारपीट

किसानों के साथ मारपीट करते कांटे के कर्मी।

जींद, 17 अप्रैल (Udaipur Kiran) । जुलाना कस्बे के धर्मकांटे पर तोल में अंतर मिलने पर बुधवार रात के समय जमकर हंगामा हुआ। कांटे के कर्मियों ने दो किसानों के साथ मारपीट की। शामलो कलां गांव के किसान रामदिया ने बताया कि बीती रात वह अपने भतीजे अंकित के साथ गेहूं की ट्राली भरकर जुलाना अनाजमंडी में आया था। उसने मंडी के बाहर बने कृष्णा धर्मकांटे पर वजन करवाया तो ट्रॉली समेत 114 किवंटल 40 किलोग्राम वजन मिला। जब वह मंडी में गेहूं को उतार कर आया तो खाली ट्रैक्टर और ट्रॉली का वजन करवाया तो कांटे पर 65 क्विंटल दोनों का वजन बताया गया। जब दोबारा पर्ची निकालने की बात हुई तो कर्मचारियों दोनों के साथ मारपीट शुरू कर दी।

रामदिया ने बताया कि उसके ट्रैक्टर और ट्रॉली का वजन 42 क्विंटल बनता है। ऐसे में उसे 23 क्विंटल गेहूं की चपत लग गई। मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वीडियों में दिखाई दे रहा है कि कर्मचारी किसानों के साथ बड़ी लकड़ी के साथ किसानों के साथ मारपीट कर रहे हैं। इसकी शिकायत पुलिस को दी गई है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। जुलाना मंडी चौकी इंचार्ज मोनिका ने बताया कि पुलिस को शिकायत मिली थी कि जुलाना में धर्मकांटें पर किसानों के साथ मारपीट की गई है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। वहीं नई अनाजमंडी का भाजपा जिलाध्यक्ष तजेंद्र ढुल ने गुरूवार को निरीक्षण किया।

इस मौके पर आढ़तियों और किसानों को संबोधित करते हुए तजेंद्र ढुल ने कहा कि भाजपा सरकार किसानों के हित के लिए लगातार काम कर रही है। मंडी में किसानों को फसल बेचने में किसी प्रकार की कोई परेशानी ना हो, इसके लिए सभी पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। मंडी में बिजली पानी के किसानों के लिए सभी प्रबंध किए गए हैं। इस मौके पर भाजपा नेत्री डा. पुष्पा तायल, चेयरमैन डा संजय जांगड़ा, मार्केट कमेटी सचिव कोमिला, सुरेंद्र आदि मौजूद रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / विजेंद्र मराठा

Most Popular

To Top