HimachalPradesh

धर्मगुरु दलाई लामा के भाई का हुआ अंतिम संस्कार

अंतिम संस्कार की क्रिया के दौरान।

धर्मशाला, 11 फ़रवरी (Udaipur Kiran) ।तिब्बती धर्मगुरु दलाई लामा के बड़े भाई कसूर ग्यालो थोंडुप का मंगलवार को पश्चिम बंगाल के कलिम्पोंग में अंतिम संस्कार कर दिया गया। गौरतलब है कि दलाई लामा के भाई का निधन बीते शनिवार को कलिम्पोंग स्थित उनके निवास पर हुआ था। उधर मंगलवार को उनके अंतिम संस्कार में धर्मशाला स्थित निर्वासित तिब्बत सरकार के प्रधानमंत्री यानी सिक्योंग पेन्पा सेरिंग सहित अन्य मंत्रिमंडल सहयोगियों ने हिस्सा लेकर ग्यालो ठोंदुप को अंतिम विदाई दी। इस दौरान केंद्रीय तिब्बती प्रशासन के कलोन ग्यारी डोलमा, निर्वासित तिब्बती संसद सदस्यों और परमपावन दलाई लामा की छोटी बहन जेत्सुन पेमा के साथ, पश्चिम बंगाल के कलिम्पोंग में दिवंगत कसूर ग्यालो थोंडुप के अंतिम संस्कार में शामिल हुए।

अंतिम संस्कार में सिक्किम सरकार के चर्च विभाग के मंत्री सोनम लामा, तिब्बती संसद के सदस्य, परम पावन दलाई लामा के कार्यालय के प्रतिनिधि और विशेष सीमा बल के कर्मी, परिवार के सदस्य और अन्य लोग भी शामिल हुए।

(Udaipur Kiran) / सतिंदर धलारिया

Most Popular

To Top