Maharashtra

धारावी अग्निकांड-  अब ऑनलाइन बुकिंग के जरिए मिलेगी पार्किंग

मुंबई, 26 मार्च (हि.सं.)। मुंबई के धारावी में अवैध पार्किंग में खड़े वाहनों में लगी भीषण आग के बाद अब पार्किंग को लेकर मामला गर्मा गया है। मामले के तूल पकड़ने के बाद मुंबई महानगरपालिका अब ऑनलाइन बुकिंग के जरिए पार्किग प्रक्रिया को सरल बनाने की योजना बनाने में जुट गई है. ऑनलाइन स्लॉट बुकिंग के जरिए धारावी में मालवाहक वाहनों के लिए अधिकृत पार्किंग स्थान उपलब्ध कराए जाएंगे।

धारावी में सोमवार की रात हुए भीषण आग दुर्घटना के बाद जी/उत्तर वार्ड के वरिष्ठ मनपा अधिकारियों, पुलिस उपायुक्त, यातायात विभाग ने क्षेत्र में हॉकिंग और अनधिकृत पार्किंग की बढ़ती समस्या पर चर्चा करने के लिए एक बैठक बुलाई थी। इस बैठक में ऑनलाइन बुकिंग प्रणाली के माध्यम से पार्किग को नियमित करने पर सहमति बनी है। मनपा अधिकारियों के अनुसार वाहनों के लिए अधिकृत पार्किंग स्थान आवंटित करने की संभावना तलाशी जा रही है। प्रक्रिया को कारगर बनाने के लिए पार्किंग स्थलों की ऑनलाइन बुकिंग की सुविधा प्रदान की जाएगी। इस प्रक्रिया से इलाके में पार्किंग नियमित हो जाएगी। इस योजना पर चर्चा करने के लिए 2 अप्रैल को एक और बैठक बुलाई गई है।

धारावी की पीएनजीपी कॉलोनी के पास सोमवार रात को अवैध पार्किंग में खड़े एचपी गैस एजेंसी के 2 ट्रकों में सिलेंडर फटने से भीषण आग लग गई थी। इस घटना में कोई जीवित हानि नहीं हुई लेकिन 18 वाहन जलकर राख हो गए थे। मुंबई पुलिस ने 8 लोगों के खिलाफ एफआईआर की और 5 को हिरासत में लिया था। इस घटना ने क्षेत्र में अत्यधिक ज्वलनशील वस्तुएं ढोने वाले वाहनों की अवैध पार्किंग को लेकर चिंता पैदा कर दी है। स्थानीय लोग अपनी सुरक्षा को लेकर भयभीत हैं और अवैध पार्किंग के खिलाफ आवाज उटा रहे हैं। कांग्रेस की विधायक ज्योति गायकवाड़ ने सवाल उठाए हैं कि अत्यधिक ज्वलनशील सिलेंडर ले जाने वाले ट्रकों को इतनी भीड़ भाड़ वाली जगह पर अवैध रूप से पार्क करने की अनुमति क्यों दी जाती है? क्या नागरिकों की सुरक्षा को प्राथमिकता नहीं है? बाहर से आने वाली बसों और ट्रकों को यहां बिना जांच के पार्क करने की अनुमति क्यों दी जा रही है? इस क्षेत्र में अवैध पार्किंग बंद की जानी चाहिए।

—————

(Udaipur Kiran) / वी कुमार

Most Popular

To Top