HimachalPradesh

धर्मशाला के जवान की हार्ट अटैक से मौत

धर्मशाला, 6 दिसंबर (Udaipur Kiran) । कांगड़ा जिला के धर्मशाला के सिद्धबाड़ी की बागनी पंचायत के 29 वर्षीय जवान अक्षय कुमार की अरुणाचल प्रदेश में ड्यूटी के दौरान हार्ट अटैक से मृत्यु हो गई। बताया जा रहा है कि शुक्रवार की सुबह ही उनके ड्यूटी के दौरान हार्ट अटैक हुआ, जिसके बाद आर्मी अस्पताल में डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित किया। अक्षय की पिछले माह सात नवंबर को सात फेरे लिए थे, ओर अचानक हुई घटना से अब पूरे परिवार सहित क्षेत्र में मातम छा गया है। उनके पार्थिव शव को उनके पैतृक गांव धर्मशाला बागनी में शनिवार शाम तक पहुंचाया जाएगा।

अक्षय कुमार 19 डोगरा बटालियन में तैनात थे और उनकी शहादत की खबर गांव में पहुंचते ही पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ गई है। अक्षय कुमार ने 2015 में महज 19 साल की उम्र में भारतीय सेना की सेवा शुरू की थी। उनके पिता संसार चंद ने बताया कि बचपन से ही अक्षय का सपना देश की सेवा करना था। उनका सपना पूरा तो हुआ, लेकिन यह बलिदान परिवार और गांव के लिए बड़ा सदमा है। उनके परिवार में पिता संसार चंद, माता सावित्री देवी, पत्नी, बहन और दो भाई हैं।

पिता संसार चंद ने बताया कि अक्षय की पिछले माह ही सात नवंबर को ही शादी हुई थी। उन्होंने भारी मन से कहा कि क्या पता था कि इतनी खुशी के बाद इतना बड़ा गम हमारा इंतजार कर रहा है। शादी के बाद अक्षय अपनी पत्नी के साथ नए जीवन की शुरूआत करने की तैयारी में थे, लेकिन किस्मत ने कुछ और ही तय कर रखा था।

अक्षय कुमार के शहीद होने की खबर जैसे ही उनके गांव पहुंची तो पूरा गांव गमगीन हो गया। हर कोई उनकी शहादत पर गर्व तो कर रहा है लेकिन उनकी कमी से सबकी आंखें नम हैं।

उधर, ग्राम पंचायत बागनी के प्रधान सुरेश कुमार पप्पी ने बताया कि बागनी के जवान के हार्ट अटैक से मृत्यु होने का दुःखद समाचार मिला है। उन्होंने बताता कि सेना की ओर से शनिवार शाम तक शव को पैतृक गांव पहुंचाने की बात कही जा रही है।

उधर, धर्मशाला प्रशासनिक अधिकारियों ने भी खबर की पुष्टि की है कि जवान के ड्यूटी में शहीद होने की सूचना मिली है।

(Udaipur Kiran) / सतिंदर धलारिया

Most Popular

To Top