धर्मशाला, 4 सितंबर (Udaipur Kiran) । भारतीय वन सेवा 1992-बैच के अधिकारी विनय कुमार की नियुक्ति तेलंगाना राज्य के प्रधान मुख्य वन संरक्षक के रूप में हुई है। गौरतलब है कि मूल रूप से धर्मशाला के बडोल दाड़ी निवासी विनय कुमार वर्तमान में भारतीय वानिकी अनुसंधान शिक्षा परिषद, देहरादून जो कि पर्यावरण एवं वन मंत्रालय में निदेशक, अंतरराष्ट्रीय सहयोग के पद पर कार्यरत हैं। साथ ही वह उप-महानिदेशक, प्रशासन का अतरिक्त प्रभार भी देख रहे हैं।
धर्मशाला के रहने वाले विनय कुमार की प्रारम्भिक शिक्षा धर्मशाला से हुई। यह सैनिक स्कूल सुजानपुर में शुरू हुए प्रथम बैच के छात्र रहें हैं। इसके बाद इन्होंने डॉ यशवन्त सिंह परमार औद्यानिकी एंव वानिकी विश्वविद्यालय नौणी, सोलन, हिमाचल प्रदेश से स्नातकोत्तर की परीक्षा वानिकी विषय में उतीर्ण करने के बाद इनका चयन भारतीय वन सेवा (आईएफएस) में हो गया।
इसके बाद कई अहम पदों पर अपनी सेवाएं देने के बाद वहीं अब विनय कुमार की पदोन्नति प्रधान मुख्य वन संरक्षक, तेलंगाना राज्य के रूप में हुई है जो कि हिमाचल सहित खासकर धर्मशाला के लिए बड़े गर्व की बात है।
(Udaipur Kiran) / सतिंदर धलारिया