CRIME

धर्मशाला पुलिस ने 800 ग्राम से अधिक चरस बरामद की, तीन आरोपित गिरफ्तार

धर्मशाला, 27 जनवरी (Udaipur Kiran) ।धर्मशाला पुलिस ने दो मामलों में 800 ग्राम से अधिक चरस बरामद की है। पहले मामले में चामुण्डा लिंक रोड़ पर वैली होटल ग्राउंड में अजय कुमार निवासी सोकनी दा कोट तहसील धर्मशाला जिला कांगड़ा व अजय कुमार निवासी मस्तगढ तहसील ज्वाली जिला कांगड़ा से 363.5 ग्राम चरस बरामद की है।

वहीं दूसरे मामले में चिलगाड़ी रोड धर्मशाला में खेम राज निवासी सारनी तहसील भुन्तर जिला कुल्लु से 509.5 ग्राम चरस बरामद की है। दोनों मामलों में पुलिस ने तीन आरोपितों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है।

उधर एसएसपी कांगड़ा शालिनी अग्निहोत्री ने बताया कि पुलिस का यह अभियान आगे भी जारी रहेगा। उन्होंने बताया कि नशे का काला कारोबार करने वालों के खिलाफ पुलिस आये दिन कार्रवाई कर उन्हें सलाखों के पीछे भेज रही है।

(Udaipur Kiran) / सतिंदर धलारिया

Most Popular

To Top