Uttar Pradesh

जीत में बूथ पदाधिकारी व पन्ना प्रमुखों की भूमिका सर्वाधिक महत्वपूर्ण : धर्मपाल सिंह

जीत में बूथ पदाधिकारी व पन्ना प्रमुखों की भूमिका सर्वाधिक महत्वपूर्ण : धर्मपाल सिंह
जीत में बूथ पदाधिकारी व पन्ना प्रमुखों की भूमिका सर्वाधिक महत्वपूर्ण : धर्मपाल सिंह

– मिल्कीपुर के चमनगंज में हुआ बूथ अध्यक्ष प्रभारी व बीएलए-2 का सम्मेलन

अयोध्या, 20 जनवरी (Udaipur Kiran) । मिल्कीपुर के चमनगंज में आयोजित बूथ अध्यक्ष, प्रभारी तथा बीएलए-2 के सम्मेलन में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामंत्री संगठन धर्मपाल सिंह ने कहा कि चुनाव की जीत में बूथ पदाधिकारी व पन्ना प्रमुखों की भूमिका सर्वाधिक महत्वपूर्ण होती है। सभी बूथ के पदाधिकारी अपनें वोटरों को चिन्हित कर लें तथा मतदान के दिन यह सुनिश्चित करें की इनका शत प्रतिशत मतदान हो।

उन्होंने कहा कि मोर्चों, प्रकल्प व प्रकोष्ठों के पदाधिकारी अपने अपने बूथ पर सक्रियता बढ़ा दें। सभी को अपना बूथ पर विजय दिलाने की जिम्मेदारी निभानी है। इसके लिए प्रत्येक घर हर मतदाता से सम्पर्क करना आवश्यक है। पन्ना प्रमुख अपने क्षेत्र में आने वाले मतदाताओं से रोजाना किसी न किसी माध्यम से चर्चा अवश्य करें। उन्हें मतदान करने के लिए प्रेरित करें। सभी पदाधिकारियों को आपसी सामजस्य स्थापित करने हुए चुनावी रणनीति तैयार करनी है। बूथ कमेटियों की बैठकें रोजाना होनी चाहिए। वार्ड के पदाधिकारी व सेक्टर प्रमुख चुनाव को लेकर अपनी सक्रियता बढ़ा दे। सोशल मीडिया पर सभी पदाधिकारी व कार्यकर्ता एक्टिव हो जाय। पार्टी कार्यक्रमों व जनसम्पर्क से लेकर रोजाना आयोजित होने वाले कार्यक्रमों को सोशल मीडिया पर साझा करें। इस चुनाव में भाजपा एक बड़ी जीत की ओर बढ़ रही है।

क्षेत्रीय अध्यक्ष कमलेश मिश्र ने कहा कि चुनाव यदि कोई विजय दिला सकता है तो वह बूथ का कार्यकर्ता ही है। मंच योजना बना सकता है लेकिन मतदाता को मतदान करने ले जाने का सबसे महत्वपूर्ण कार्य बूथ का कार्यकर्ता करता है। इसलिए सभी बूथ के कार्यकर्ता एक्टिव हो जाएं। घर-घर सम्पर्क करें। बूथ विजय का लक्ष्य लेकर कार्य करें।

चन्द्रभानु पासवान ने कहा कि विजय का लक्ष्य बूथ कार्यकताओं की मेहनत पर निर्भर होता है। सभी बूथ के पदाधिकारी लगतार लभार्थियों से सम्पर्क व संवाद करते रहे।

सम्मेलन में कैबिनेट मंत्री स्वतंत्र देव सिंह, सहकारिता मंत्री जेपीएस राठौर, आयुष मंत्री दयाशंकर मिश्र ‘दयालु’, कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही, खेल मंत्री गिरीश चन्द्र यादव, राज्य मंत्री सतीश चंद्र शर्मा, प्रदेश उपाध्यक्ष व एमएलसी धर्मेंद्र सिंह, क्षेत्रीय अध्यक्ष कमलेश मिश्रा, जिला पंचायत अध्यक्ष रोली सिंह, जिला प्रभारी मिथिलेश त्रिपाठी, जिलाध्यक्ष संजीव सिंह, महानगर अध्यक्ष कमलेश श्रीवास्तव, पूर्व सांसद लल्लू सिंह, महापौर महंत गिरीश पति त्रिपाठी, एमएलसी हरिओम पांडे, विधायक अमित सिंह चौहान, रामचन्दर यादव, पूर्व विधायक इन्द्र प्रताप तिवारी खब्बू, गोरखनाथ बाबा, रामू प्रियदर्शी, अवधेश पाण्डेय बादल, अभिषेक मिश्र, राघवेन्द्र पाण्डेय, भाष्कर मिश्र सहित बड़ी संख्या में बूथ अध्यक्ष, प्रभारी व बीएलए मौजूद रहे।

(Udaipur Kiran) / पवन पाण्डेय

Most Popular

To Top