Uttar Pradesh

धर्मपाल सिंह ने मशाल जलाकर किया डा. आम्बेडकर मैराथन का शुभारम्भ

मैराथन में शामिल धावकों के साथ उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक
मैराथन का शुभारंभ करते धर्मपाल सिंह

लखनऊ,13 अप्रैल (Udaipur Kiran) । भारतीय जनता पार्टी लखनऊ महानगर की ओर से रविवार को यहां डा. आम्बेडकर मैराथन का आयोजन किया गया। के.डी.सिंह बाबू स्टेडियम से मशाल जलाकर आम्बेडकर मैराथन का शुभारंभ भाजपा के प्रदेश महामंत्री संगठन धर्मपाल ने किया। उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने झण्डी दिखाकर धावकों को रवाना किया।

मैराथन में बड़ी संख्या में शामिल युवाओं धावकाें के रास्ते में कई स्थानों पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने पुष्पवर्षा कर स्वागत किया। के.डी.सिंह बाबू स्टडियम से शुरू हुई मैराथन अटल चौक होते हुए 1090 चौराहे पर समाप्त हुई। यहां पर मैराथन में अग्रणी धावकों को पुरस्कृत किया गया।

भाजपा नेता नीरज सिंह ने कहा कि बाबा साहब डा. भीमराव आम्बेडकर सबके हैं। उन्होंने समाज के उत्थान के लिए कार्य किया। बाबा साहब के योगदान को भुलाया नहीं जा सकता। आज वंचितों के उत्थान के लिए केन्द्र की मोदी व प्रदेश की योगी सरकार कार्य कर रही है।

इस अवसर पर महापौर सुषमा खर्कवाल, राज्यसभा सांसद बृजलाल, महानगर अध्यक्ष आनंद द्विवेदी, एमएलसी मुकेश शर्मा, विधायक डा. नीरज बोरा समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

————–

(Udaipur Kiran) / बृजनंदन

Most Popular

To Top