Chhattisgarh

धरमजयगढ़ का जंगल बना हाथियों का कब्रगाह, ग्रामीणों ने वन कर्मियों पर लगाया लापरवाही का आरोप

मृत हाथी का कंकाल

रायगढ़ 18 नवंबर (Udaipur Kiran) ।जिले के धरमजयगढ़ से वनमंडल बोरो रेंज के रुवाफुल बीट में कंपार्टमेंट नंबर 667 आरएफ जंगल में आज साेमवार काे हाथी का कंकाल मिलने से वन विभाग में हड़कंप मच गया है। सिलसिलेवार तरीके से मिल रहे हाथियों के काल से यह क्षेत्र हाथियाें का कब्रगाह बन रहा है। इस घटना के बाद से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। बड़ी संख्या में ग्रामीण तथा वनविभाग की टीम मौके पर पहुंचकर हाथी के कंकाल की पुष्टि की। इसके उपरांत बीट गार्ड और हाथी मित्र दल ने जंगल में छानबीन करते हुए हाथी का कंकाल बरामद किया।

वन विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार, बोरों रेंज जंगल में सड़ांध की बदबू ग्रामीणों का ध्यान खींचा, इसके बाद ग्रामीण जंगल की ओर गए तो उन्होंने देखा कि जंगल के अंदर कई जगह कंकाल मौजूद थे और कुछ स्थानों पर शरीर का अंश भी नजर आया। तत्पश्चात स्थानीय जागरूक लोगो ने वन विभाग को इस घटना की सूचना दिए। जहां वन कर्मियों की टीम मौके पर पहुंचे । जांच में उन्हें ज्ञात हुआ कि हाथी का कंकाल है। वन विभाग के मुताबिक उक्त हाथी की मृत्यु लगभग 22 से 25 दिन पहले हुई प्रतीत हो रही है। फिलहाल बोरो रेंजर वन कर्मी के घटना की जांच के लिए फोरेंसिक टीम को बुलाया गया है। टीम ने मौके पर पहुंचकर साक्ष्य जुटाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इस मामले में ग्रामीणों ने बीट गार्ड पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि बीट गार्ड अपनी ड्यूटी ठीक से नहीं करते है, जंगल में गश्त करने के बजाय ड्रोन कैमरे से निगरानी करते है। ग्रामीणों ने यह भी बताया कि हाथी की मौजूदगी की सूचना देने पर बीट गार्ड मौके पर नहीं आने का आरोप भी लगाए है।

इस संबध में धर्मजयगढ़ वन मंडलाधिकारी अभिषेक जोगावत ने आज साेमवार काे चर्चा में बताया कि रूवाफूल में हाथी का कंकाल मिला था, डाॅक्टर की टीम आई थी, हाथी का बच्चा है जांच में पुष्टि हुई है। गर्भवती मादा हथिनी बच्चे को जन्म देने के दौरान बच्चे की मौत हो गई। यह दुर्गम क्षेत्र है।

(Udaipur Kiran) / रघुवीर प्रधान

Most Popular

To Top