Madhya Pradesh

धारः प्रसिद्ध पर्यटन स्थल मांडू में दिन दहाड़े युवक की पीट-पीटकर हत्या

घटनास्थल पर जुटी भीड़

धार, 21 दिसंबर (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल मांडू में शनिवार को जामा मस्जिद चौक से लगे मुख्य चौराहे पर फिल्मी स्टाइल में दिनदहाड़े युवक की हत्या कर दी गई। युवक को आरोपियों ने इतना पीटा कि उसकी मौत हो गई। युवक की मौत के बाद पूरे क्षेत्र में दहशत फैली हुई है। हत्या के आरोपी स्थानीय युवक बताया जा रहे हैं। हालांकि, पुलिस ने अभी हत्या के कारणों और आरोपियों के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है।

दरअसल, मांडू में शनिवार और रविवार को पर्यटकों की भारी भीड़ पहुंचती है। शनिवार को भी यहां बड़ी संख्या में पर्यटक पहुंचे थे। इसी दौरान यह वारदात हो गई। सुबह 11:30 बजे के करीब तीन बदमाशों ने युवक की जमकर पिटाई कर दी और मौके से भाग निकले। स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और तत्काल युवक को लेकर मांडू प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। युवक की स्थिति गंभीर होने के कारण तत्काल धार जिला भोज चिकित्सालय रेफर कर दिया गया। इस दौरान युवक की मौत हो गई।

पुलिस के अनुसार, मृतक की पहचान निलेश (18) पुत्र रावासिंग निवासी ग्राम गुगली के रूप में हुई है। मांडू थाना प्रभारी रामसिंह राठौड़ ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज और अन्य माध्यमों से आरोपियों की पहचान की जा रही है। आरोपियों की धडपकड़ के लिए मांडू पुलिस जुटी हुई है और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार करेंगे।

मांडू में पहली बार इस तरह की घटना होने से क्षेत्र में क्षेत्र में भय का माहौल है। घटना के बाद धामनोद एसडीओपी मोनिका सिंह मांडू पहुंची और मामले की जानकारी ली। उन्होंने जल्द ही हत्यारों के पकड़े जाने के संकेत दिए हैं। एसडीओपी मोनिका सिंह ने बताया कि हमने वीडियो फुटेज के आधार पर तीन लोगों को आईडेंटिफाई किया है पुलिस दल, इन तीनों आरोपियों को पकड़ने में लगा हुआ है।

(Udaipur Kiran) तोमर

Most Popular

To Top