धार, 24 दिसंबर (Udaipur Kiran) । जिले में दसवीं कक्षा के छात्र ने साेमवार रात फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक काे साेमवार के दिन स्कूल में प्री बाेर्ड परीक्षा के दाैरान टीचर ने नकल करते हुए पकड लिया था। जिसके बाद से ही परेशान था। मंगलवार काे शव का पाेस्टमार्टम कर परिजनाें काे साैंप दिया गया। मृतक के पास से काेई सुसाइड नाेट नहीं मिला है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
जानकारी अनुसार मामला उदावट का है। मृतक छात्र नारायण (15 साल) धार पब्लिक स्कूल में कक्षा 10वीं में पढ़ता था। छात्र के रिश्तेदार गौरव रघुवंशी ने बताया कि सोमवार को स्कूल में प्री बोर्ड की परीक्षा थी, जिसमें वह मोबाइल के साथ पकड़ा गया था। इसकी जानकारी स्कूल से परिजनों को दी गई थी। प्री-बोर्ड परीक्षा के बाद वह करीब 4 बजे घर लौटा। परिजनों का कहना है कि छात्र इसके बाद से ही काफी परेशान था।
रात में भाई ने उसे घर के पिछले कमरे में फंदे से लटकते हुए देखा। उसने परिवार को बताया। नारायण को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मंगलवार सुबह पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने शव परिजनों को सौंप दिया है। थाना प्रभारी सुनील शर्मा ने बताया, छात्र ने अपने घर में फांसी लगाई है। कल ही उसे स्कूल में नकल करते हुए पकड़ा था। उसके पास से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। पीएम के बाद शव परिजनों को सौंपा गया है। मामले की जांच जारी है। मृतक छात्र के पिता किसान है, साथ ही दूध का व्यापार भी करते हैं। अचानक हुई घटना के बाद से परिजन सदमे में है।
—————
(Udaipur Kiran) / नेहा पांडे