Uttrakhand

देसंविवि और शांतिकुंज में हर्षोल्लास से मनाई गई धन्वंतरि जयंती

हरिद्वार, 29 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । हरिद्वार स्थित देवसंस्कृति विश्वविद्यालय के फार्मेसी एवं शांतिकुंज के मुख्य सभागार में मंगलवार को आयुर्वेद के प्रवर्तक भगवान धन्वंतरि की जयंती मनाई गई। फार्मेसी में हवन के साथ भगवान धन्वन्तरि की विशेष पूजा-अर्चना की गयी।

इस अवसर पर अपने संदेश में गायत्री परिवार प्रमुख डॉ. प्रणव पण्ड्या ने कहा कि भगवान धन्वंतरि देवताओं के चिकित्सक रहे हैं। उन्हें भगवान विष्णु के अवतार के रूप में पूजा जाता है। भगवान धन्वंतरि ने आयुर्वेद की उत्पत्ति की। उन्होंने कहा कि परमात्मा ने सर्वश्रेष्ठ मनुष्य काया दी है, तो उसे प्राकृतिक रूप से स्वस्थ रखकर जीवन के प्रमुख उद्देश्य की दिशा में निरंतर गतिशील रहना चाहिए।

शांतिकुंज में आयोजित कार्यक्रम में व्यवस्थापक योगेन्द्र गिरी, डॉ मंजू चोपदार, डॉ. वन्दना श्रीवास्तव, डॉ. शिवानंद साहू, डॉ ज्ञानेश्वर मिश्र, डॉ. अलका मिश्रा, डॉ. एके पाण्डेय, डॉ निधि पटेल, डॉ मृदुलिका, डॉ एस के विश्नोई आदि ने भगवान धन्वन्तरि से जुड़ी विभिन्न पौराणिक कथानक का जिक्र करते हुए प्रकृति के अनुसार जीवन जीने की सलाह दी।

—————

(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Most Popular

To Top