Chhattisgarh

अर्जुनी में बनेगा धमतरी का नया हाईटेक बस स्टैंड

स्थल निरीक्षण करते हुए महापौर रामू रोहरा, कलेक्टर व निगम आयुक्त समेत अन्य अधिकारी।

धमतरी, 19 मार्च (Udaipur Kiran) । धमतरी शहर के नया बस स्टैंड का कार्य जल्द ही अर्जुनी में शुरू होगा। कलेक्टर अबिनाश मिश्रा ने महापौर रामू रोहरा के साथ अर्जुनी में बनने वाले नया बस स्टैंड का स्थल निरीक्षण किया। वहीं सुबह कलेक्टर ने शहर में विकास कार्यों को गति देने नगर के विभिन्न स्थानों का निरीक्षण किया। इस दौरान आडिटोरियम, नया बस स्टैंड, नालंदा परिसर, इंडोर स्टेडियम, प्रस्तावित सड़कों सहित अन्य कार्य-स्थलों का मौका मुआयना किया।

इस अवसर पर नगर निगम आयुक्त प्रिंया गोयल, कार्यपालन अभियंता लोक निर्माण विभाग एस के नेताम, जिला परिवहन अधिकारी अब्दुल मुजाहिद समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

जिले में बढ़ते आवागमन के दबाव को कम करने व सुविधाओं के विस्तार के लिए अर्जुनी गांव में बनने वाले नया बस स्टैंड का कलेक्टर श्री मिश्रा और महापौर रोहरा ने स्थल निरीक्षण किया। इस दौरान कलेक्टर ने जिले में बनने वाले बस स्टैण्ड को भविष्य में जनसंख्या बढ़ने से पड़ने वाले दबाव के अनुरूप तैयार करने के निर्देश अधिकारियों को दिए। उन्होंने कहा कि इसमें वे सारी सुविधाओं होनी चाहिए, जो एक हाईटेक बस स्टैंड में होती हैं। कलेक्टर ने कहा कि 40 फीट चौड़ी सड़कें बनाई जाए। इसके साथ ही बस स्टैंण्ड के सामने आकर्षक गार्डन, रैन बसेरा, वाहनों के लिए पार्किंग, वाहन चालकों के रूकने के लिए अलग से कक्ष, बिजली, शौचालय आदि की व्यवस्था की जाए। बस स्टैंड पहुंच मार्गों को जल्दी बनाने कहा। कलेक्टर श्री मिश्रा ने बस स्टैंड से बायपास तक पहुंचने वाले मार्गों का डिवाईडर सहित प्रस्ताव तैयार कर प्रस्तुत करने के निर्देश भी अधिकारियों को दिए। उन्होंने बस स्टैंड क्षेत्र में लगे बिजली के खंबों को भी हटाने कहा। इस अवसर पर विभिन्न विभागों के अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे।

(Udaipur Kiran) / रोशन सिन्हा

Most Popular

To Top