Chhattisgarh

धमतरी : बढ़ती बिजली बिल के विरोध में महिलाओं ने हाथ में तख्ती लेकर कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन किया

बिजली बिल लेकर स्मार्ट मीटर का विरोध करते हुए महिला उपभोक्ता।

– स्मार्ट मीटर लगने के बाद मनमाने बिजली बिल आने का आरोप

धमतरी, 18 नवंबर (Udaipur Kiran) । स्मार्ट मीटर लगने के बाद मनमाने बिजली बिल आने का आरोप लगाकर शहर के शीतलापारा और लालबगीचा वार्ड की महिलाएं बड़ी संख्या में युवा कांग्रेस के नेतृत्व में 18 नवंबर को कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंची। युकांईयों के साथ हाथ में तख्ती लेकर महिलाओं ने भी नारेबाजी कर कलेक्ट्रेट के सामने बैठकर प्रदर्शन किया।

युवा कांग्रेस के विधानसभा अध्यक्ष हितेश गंगवीर, पार्षद सूरज गहरवाल के साथ वार्ड की महिला उमा ध्रुव, राखी ध्रुव, भारती नाग, ईश्वरी, निर्मला, तीजिया, निर्मला सहित बड़ी संख्या में महिलाएं बढ़ती बिजली बिल के विरोध में हाथ में तख्ती लेकर कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन किया। ज्ञापन सौंपकर आरोप लगाते हुए युवा कांग्रेस हितेश गंगवीर ने कहा कि स्मार्ट मीटर योजना का विरोध लगातार किया जा रहा है। आज स्मार्ट मीटर लगने के बाद उपभोक्ताओं को बेतहाशा बिजली वृद्धि दर के साथ बिल दिया जा रहा है। जिससे गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले लोगों को परेशानी हो रही है। नए मीटर लगने के बाद बिजली दर वृद्धि पर रोक लगाई जाए और त्रुटि रहित बिजली बिल को सुधार कर आम लोगों को राहत प्रदान किया जाए। बिजली उपभोक्ता पारो नाग, शकुन नाग और दूज बाई ने बताया कि स्मार्ट मीटर लगने के बाद बहुत ज्यादा बिजली का बिल आया है। इससे आक्रोशित होकर यहां तक शिकायत करने पहुंचे है। मजदूर परिवार के लोग 1000 रुपये से 2800 रुपये तक बिजली बिल पटाने मजबूर है। ठंड के दिनों में इतना ज्यादा बिल आ रहा है, तो गर्मी के दिनों में क्या होगा। सरकार महतारी वंदन योजना में 1000 रुपये देकर बेवकूफ बना रही है। इसके बहाने बिजली बिल से मनमाने वसूल कर रही है। पुराना मीटर ही ठीक था 100 रुपये से 500 रुपये तक बिजली बिल आता था।

इस संबंध में विद्युत विभाग के कार्यपालन यंत्री अनिल सोनी ने बताया कि, बिजली बिल में सालभर में एक बार सुरक्षा निधि जोड़ा जाता है, जो नवंबर माह में जोड़ा गया है इसलिए बिजली बिल बढ़ा हुआ आया होगा। इस जमा राशि में उपभोक्ताओं को पांच प्रतिशत बकायदा ब्याज भी मिलता है। स्मार्ट मीटर लगने से बिजली बिल नहीं बढ़ा है। यदि किसी उपभोक्ताओं का वास्तव में गड़बड़ी के चलते अधिक बिल आया है, तो वे कार्यालय में आकर जांच करा सकते हैं।

(Udaipur Kiran) / रोशन सिन्हा

Most Popular

To Top