Chhattisgarh

धमतरी – युवक को पीटकर मौत के घाट उतारने वाले तेरह आरोपित गिरफ्तार

पुलिस गिरफ्त में आरोपित।

धमतरी, 25 दिसंबर (Udaipur Kiran) । खलिहान से तीन कट्टा धान चोरी के लिए सहयोग करने के आरोप में घर में सोए युवक को आरोपितों ने घर से घसीटते हुए निकालकर अपने मोहल्ला में ले जाकर लाठी-डंडा से मारकर उनकी हत्या कर दी। वहीं दो अन्य लोगों को घायल किया है। पुलिस ने इस मामले में 13 लोगों को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ जुर्म दर्ज कर जेल भेज दिया है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, 22 दिसंबर की रात में ग्राम सिरसिदा निवासी भीखम साहू के यहां चोरी करने आए हो कहकर कुछ ग्रामीणों ने हल्ला करते हुए कार्तिक पटेल और मोन्टू साहू को वहां से भागने की बात कही और ओंकार साहू को पकड़ लिया। पकड़ाने वाले युवक ने पूछने पर कार्तिक पटेल और मोन्टू साहू का नाम बताया, तो उनको भी घर से बुलाने कुछ देर बाद 10-12 ग्रामीण महिला एवं पुरुष इकट्ठा हो गए। जिसमें ग्राम सिरसिदा के भीखम साहू, नोहर साहू, बुधेश्वर साहू, प्रेम साहू, किशन साहू, बिरेन्द्र साहू, तोरण साहू, रामनाथ साहू, रमेशर साहू, धान बाई साहू, गीतांजली साहू, शशिकला साहू ने ग्रामीणों के साथ मिलकर धान चोरी की बात को लेकर प्रार्थी को एवं मृतक कार्तिक पटेल, संजय साहू, देवेन्द्र साहू, ओंकार साहू,धनेश्वर निषाद को हाथ मुक्का एवं डंडा से रात में 22 दिसंबर से 23 दिसंबर सुबह सात बजे मारपीट किया। इससे कार्तिक पटेल के हाथ पैर,पीठ शरीर में गंभीर चोट लगने के बाद रिपोर्ट दर्ज नहीं कराने की बात कहकर गंभीर हालत में कार्तिक को स्वजन के हवाले कर दिया। तब सुबह से ही कार्तिक को गंभीर हालत में उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया, जहां डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मृत्यु होने पर लिखित शिकायत मृतक के पिता ने किया, तब पुलिस ने अपराध कायम कर विवेचना किया। कथन से प्रकरण के आरोपित डोमेश कुमार साहू 18 वर्ष का एवं अन्य आरोपितों के द्वारा भी मारपीट करना पाये जाने से प्रकरण में अन्य आरोपितों का नाम जोड़ा गया है, जिसमें आरोपित भीखम साहू, नोहर साहू, बुधेश्वर साहू, प्रेम साहू, किशन साहू ने अपने अन्य साथी आरोपितों से मिलकर अपराध करना स्वीकार किया है। सभी के खिलाफ पुलिस ने जुर्म दर्ज कर गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। गिरफ्तार आरोपितों में भीखम साहू 41 वर्ष, नोहर राम साहू 39 वर्ष, बुदेश्वर साहू 29 वर्ष, प्रेम कुमार साहू 48 वर्ष, किशन साहू 22 वर्ष, बिरेन्द्र कुमार साहू 34 वर्ष, तोरण लाल साहू 43 वर्ष, रामनाथ साहू 59 वर्ष, रमेशर साहू 58 वर्ष, डोमेश कुमार साहू 18 वर्ष, गीतांजली साहू 37 वर्ष, शशिकला साहू 38 वर्ष, भानमति साहू उर्फ भान बाई 43 वर्ष ग्राम सिरसिदा शामिल है।

(Udaipur Kiran) / रोशन सिन्हा

Most Popular

To Top