धमतरी, 29 दिसंबर (Udaipur Kiran) । 29 दिसंबर को धमतरी जिले में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम का प्रसारण लोगों ने उत्साह से देखा व सुना। इस कार्यक्रम में व प्रधानमंत्री ने देश के विकास को लेकर हो रहे कार्याें पर विस्तार से चर्चा की।
भारतीय जनता पार्टी मंडल नगरी के बूथ क्रमांक 149 के बूथ अध्यक्ष विकास जैन के निवास स्थान में जिलाध्यक्ष प्रकाश बैस ने अपने कार्यकर्ताओं के साथ रविवार को मन की बात कार्यक्रम का प्रसारण देखा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मन की बात में संविधान को अपनी सरकार का मार्गदर्शक बताया। पीएम मोदी ने कहा कि आने वाले जनवरी में भारतीय सविधान के 75 वर्ष पूरे हो रहे हैं। इस बड़े मौके का सम्मान विविध कार्यक्रम करें। इस अवसर पर कमल डागा, पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष नागेंद्र शुक्ला, नगर पंचायत उपाध्यक्ष अजय नाहटा, मंडल महामंत्री हृदय साहू, मंडल अध्यक्ष बलजीत छाबड़ा उपस्थित थे। इसी तरह से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रति माह प्रसारित होने वाले मन की बात की 171 वीं कड़ी का प्रसारण पूर्व विधायक रंजना साहू व शक्ति केंद्र संगठन चुनाव प्रभारी डिपेंद्र साहू देखा। इस कार्यक्रम में पीएम नरेन्द्र मोदी ने कहा कि देश की सांस्कृतिक कला हमारे देश की विरासत रही है आज भी कला के क्षेत्र में हमारे कलाकार देश का नाम रोशन कर रहे हैं।
(Udaipur Kiran) / रोशन सिन्हा