Chhattisgarh

धमतरी : पांच लाख के इनामी नक्सली दंपती ने किया आत्मसमर्पण

दांए से पहले क्रम पर एसपी आंजनेय वार्ष्णेय के पास नक्सली टिकेश व उसकी पत्नी प्रमिला।

धमतरी, 24 अगस्त (Udaipur Kiran) । धमतरी जिले में नक्सली दंपती टिकेश उर्फ टिकेश्वर वट्टी व प्रमिला उर्फ गणेशी नेताम ने पुलिस के समक्ष आज शनिवार को आत्मसमर्पण कर दिया है।

समाज के मुख्य धारा से जुड़ने दोनों ने हथियार छोड़ दिया है। नक्सल दंपती पर शासन से पांच-पांच लाख रुपये का इनाम घोषित था। टिकेश पर 32 व पत्नी प्रमिला पर 14 विभिन्न थानों में अपराध दर्ज है। दोनों के एक साथ आत्म समर्पण किया है।

नगरी एरिया कमेटी व गोबरा एलओएस के सदस्य टिकेश एवं सीता नदी एरिया कमेटी तथा एसीएम सदस्य प्रमिला ने 24 अगस्त को पुलिस के समक्ष आत्म समर्पण किया हैै। दोनों पति-पत्नी हैै। धमतरी एसपी आंजनेय वार्ष्णेय ने बताया कि नक्सल दंपती टिकेश व प्रमिला छग शासन के पुनर्वास नीति से प्रभावित होकर आत्मसमर्पण किया है।

नक्सलियों ने पुलिस को बताया कि नक्सली संगठन में रहकर दांपत्य जीवन पारिवारिक सुख से वंचित रहना पड़ रहा था। नक्सलियों के जीवन शैली व विचारधारा से क्षुब्ध होकर दोनों समाज की मुख्यधारा से जुड़कर रहने संकल्प लेकर आत्म समर्पण किया है। नक्सल दंपती हत्या, हत्या का प्रयास, मुठभेड़ आईईडी लगाने समेत कई घटनाओं में शामिल रहे हैं। टिकेश के विरुद्ध 32 एवं प्रमिला के विरुद्ध 14 मामलों में विभिन्न धाराओं में धमतरी समेत कई थानों में अपराध दर्ज है। आत्म समर्पण के बाद दोनों को शासन की आत्मसमर्पण एवं पुनर्वास नीति के तहत् 25000 रुपये नगद प्रोत्साहन राशि प्रदान की गई है।

(Udaipur Kiran) / रोशन सिन्हा / गायत्री प्रसाद धीवर

Most Popular

To Top