Chhattisgarh

धमतरी : समय पर वेतन भुगतान नहीं होने से कर्मचारी आक्रोशित

निगम कार्यालय के सामने खड़े हुए अधिकारी, कर्मचारी कल्याण संघ के पदाधिकारी।

धमतरी, 17 नवंबर (Udaipur Kiran) । माह की एक तारीख को वेतन भुगतान ट्रेजरी के माध्यम से सुनिश्चित कराने, नगर निगम में ठेका पध्दति बंद करने सहित अन्य मांग को लेकर अधिकारी, कर्मचारी कल्याण संघ अब लामबध्द होने लगा है। संगठन के सदस्यों ने कहा है कि मांग पूरी नहीं होने पर कर्मचारीगण परिवार समेत निगम के सामने प्रदर्शन करेंगे।

नवनियुक्त अधिकारी-कर्मचारी कल्याण संघ के पदाधिकारी प्रदेश प्रवक्ता मंगलू निर्मलकर, प्रदेश उपाध्यक्ष मो. शेरखान, प्रदेश सचिव ऋषभ ठाकुर, प्रदेश महामंत्री तरूण गजेन्द्र, धमतरी जिला अध्यक्ष देवेश चंदेल ने बताया कि, विभिन्न मांगों को लेकर कर्मचारियों ने तीन दिवसीय हड़ताल की थी लेकिन मांगों की ओर शासन ने ध्यान नहीं दिया गया। संघ ने शासन को पत्र लिखकर चेतावनी दी है कि नगरीय चुनाव से पहले संघ की मांगें पूरी नहीं हुई तो वे अपने परिवार सहित विरोध प्रर्शन करेंगे। उन्होंने बताया कि नगरीय निकायों की छह सूत्रीय मांगों को फेडरेशन ने भी समर्थन दिया है। संघ की ओर से उप मुख्यमंत्री, नगरीय प्रशासन मंत्री के नाम भेजे ज्ञापन में कहा गया है कि समय पर वेतन भुगतान होने, ओल्ड पेंशन लागू न होने, प्लेसमेंट ठेका प्रथा बंद करने, अनुकंपा नियुक्ति प्रदान करने सहित अन्य मांग हैं। इस संबंध में पत्राचार व सांकेतिक विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है लेकिन कर्मचारियों की समस्याओं का समाधान नहीं हो पाया है।

ये हैं मांगें

माह की एक तारीख को वेतन भुगतान ट्रेजरी के माध्यम से सुनिश्चित हो, नगरीय निकाय में ठेका पद्धति समाप्त करते हुए प्लेसमेंट कर्मचारियों को नगरीय निकाय के माध्यम से वेतन भुगतान किया जाए। 10 वर्ष की सेवा पूर्ण करने वाले वाले निकाय के दैनिक वेतन कर्मचारियों को नियमित किया जाए।

(Udaipur Kiran) / रोशन सिन्हा

Most Popular

To Top