धमतरी, 23 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन ने संविदा डाक्टरों की नियुक्ति की है। जिसमें धमतरी को पांच संविदा डाक्टर मिले हैं। नियुक्ति आदेशानुसार जिला अस्पताल धमतरी के लिए डा गौरव वैद्य और डा यश कुमार साहू शामिल है।
इसी तरह शहरी आयुष्मान आरोग्य मंदिर बठेनापारा के लिए डा सौरभ बागड़े, शहरी आयुष्मान आरोग्य मंदिर अधारी नवागांव के लिए डा खिलेंद्र सिंह दीवान और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गुजरा के लिए डा अनुनय कानड़े की संविदा नियुक्ति की गई। नवनियुक्त संविदा डाक्टरों को छह नवंबर तक संबंधित पदस्थापना स्थल में पदभार ग्रहण करने आदेश में कहा गया है। सभी डाक्टर राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत संविदा नियुक्ति पर होंगे और संविदा के तहत जो नियम है, इसका पालन करना होगा। धमतरी जिले में डाक्टरों की नियुक्ति के लिए भाजपा के प्रदेश महामंत्री जगदीश रामू रोहरा ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल का आभार व्यक्त किया है।
(Udaipur Kiran) / रोशन सिन्हा