Chhattisgarh

आयुष्मान वय वंदन कार्ड बनाने में धमतरी दूसरे नंबर पर

जिला अस्पताल धमतरी

धमतरी, 23 मई (Udaipur Kiran) । कलेक्टर अबिनाश मिश्रा की पहल और लगातार समीक्षा के परिणामस्वरूप आयुष्मान वय वंदन कार्ड बनाने में धमतरी जिला 68.6 प्रतिशत के साथ पूरे प्रदेश में दूसरे स्थान पर पहुंच गया है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ यूएल कौशिक ने बताया कि जिले में 30 हजार 787 लक्ष्य के विरूद्ध अब तक 21119 कार्ड बना लिए गए हैं। इसके तहत 70 और उससे अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों का आयुष्मान वय वंदन कार्ड बनाने के लिए जिले में मैदानी अधिकारी-कर्मचारियों सहित मितानिनों की भी ड्यूटी लगाई गई। योजना के तहत 70 एवं उससे अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों को पांच लाख रुपये तक मु्फ्त उपचार का लाभ दिया जाता है। कलेक्टर मिश्रा ने जिले के शेष वरिष्ठ नागरिकों से अपील की है कि वे जल्द से जल्द अपने नजदीकी च्वाईस सेंटर अथवा आधार सेवा केन्द्र में जाकर आयुष्मान वय वंदन कार्ड पंजीयन करा लें। उन्होंने कहा कि आधार कार्ड अपडेट नहीं होने की स्थिति में आधार सेवा केन्द्र में जाकर आधार कार्ड में स्वयं अथवा घर के किसी सदस्य का सक्र‍िय मोबाईल नंबर लिंक करा लें। इसके दो दिन बाद फिर से किसी भी नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र में अपडेटेड आधार कार्ड और आधार लिंक मोबाईल नंबर सहित स्वयं उपस्थित होकर आयुष्मान वय वंदन कार्ड पंजीयन कर लेने की भी अपील कलेक्टर ने की है।

(Udaipur Kiran) / रोशन सिन्हा

Most Popular

To Top