Uttrakhand

दिल्ली जैसी घटना उत्तराखंड में न हो, कोचिंग सेंटरों पर धामी सरकार की सख्ती

दिल्ली जैसी घटना उत्तराखंड में न हो, कोचिंग सेंटरों पर धामी सरकार की सख्ती

– नियमों का पालन न करने वाले कोचिंग सेंटरों को नोटिस जारी करने के निर्देश

देहरादून, 31 जुलाई (Udaipur Kiran) । दिल्ली के कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में पानी भरने से तीन बच्चों की मौत पर उत्तराखंड सरकार अलर्ट हो गई है और कोचिंग सेंटर के लिए निर्देश जारी किए हैं। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी व आवास मंत्री डॉ. प्रेमचंद अग्रवाल के आदेश के बाद इन पर कार्रवाई शुरू हो गई है।

दरअसल, दिल्ली के एक कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में पानी भरने की घटना के बाद दो छात्रा और एक छात्र निकलने में असफल रहे। इसके चलते उनकी मृत्यु हो गई। ऐसी घटना उत्तराखंड में ना हो, इसके लिए कोचिंग सेंटरों पर अभियान शुरू किया गया है। आवास मंत्री डॉ. प्रेमचंद ने सख्त निर्देश देते हुए कहा कि प्रदेश के कोचिंग सेंटरों में मानक अनुसार कार्य न होने पर तत्काल कार्रवाई करें। उन्होंने कहा कि बेसमेंट में सुरक्षा उपाय तथा आपदा के समय निकासी जैसे अन्य आवश्यक कार्य न होने पर कोचिंग सेंटरों के विरुद्ध कार्रवाई की जाए।

अपर सचिव आवास अतर सिंह और एमडीडीए उपाध्यक्ष बंशीधर तिवारी को नियमों का पालन न करने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। एमडीडीए उपाध्यक्ष ने बताया कि एमडीडीए और पुलिस विभाग ने संयुक्त चेकिंग अभियान शुरू कर दिया है। नियमों का पालन नहीं करने वाले कोचिंग सेंटरों को नोटिस जारी कर कार्रवाई की जाएगी।

(Udaipur Kiran) / कमलेश्वर शरण / वीरेन्द्र सिंह

Most Popular

To Top