Uttrakhand

उत्तराखंड के राष्ट्रीय खिलाड़ियों को धामी सरकार का तोहफा, अब एसी बस और ट्रेन के थर्ड एसी कोच में यात्रा की सुविधा

उत्तराखंड के राष्ट्रीय खिलाड़ियों को धामी सरकार का तोहफा, अब एसी बस और ट्रेन के थर्ड एसी कोच में यात्रा की सुविधा

– खेल मंत्री रेखा आर्या ने मुख्यमंत्री धामी का जताया आभार

देहरादून, 15 जुलाई (Udaipur Kiran) । उत्तराखंड सरकार राज्य के खिलाड़ियों के हितों के लिए लगातार कई अहम निर्णय ले रही है। खेल मंत्री रेखा आर्या ने बताया कि आज राज्य के राष्ट्रीय खिलाड़ियों के लिए खुशी का दिन है कि पहले उन्हें अपनी यात्रा करने में कई असुविधाओं का सामना करना पड़ता था, किंतु अब राज्य सरकार ने खिलाड़ियों की यात्रा में आ रही दिक्कतों को लेकर शासनादेश जारी किया है। उन्होंने बताया कि पहले राज्य के राष्ट्रीय खिलाड़ियों को साधारण बस या फिर स्लीपर ट्रेन में सफर करना पड़ता था, लेकिन नए शासनादेश जारी होने के बाद अब राष्ट्रीय खिलाड़ियों को एसी बस या फिर ट्रेन के थर्ड एसी कोच में सफर करने की सुविधा प्राप्त होगी।

खेल मंत्री ने कहा कि निश्चित ही राज्य के खिलाड़ियों को अब सफर करने में पहले जो दिक्कत आती थी वह उन्हें अब नहीं होगी। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में राज्य के खिलाड़ियों के लिए कई अहम निर्णय लिए हैं। आज खिलाड़ियों को मुख्यमंत्री उदीयमान योजना हो, आउट ऑफ टर्न जॉब की सुविधा हो या सरकारी नौकरियों में चार प्रतिशत का आरक्षण सहित कई अन्य योजनाओं से उन्हें लाभान्वित किया गया है। कैबिनेट मंत्री ने शासनादेश जारी होने पर मुख्यमंत्री धामी का आभार जताया।

(Udaipur Kiran) / कमलेश्वर शरण / वीरेन्द्र सिंह

Most Popular

To Top