Uttrakhand

अल्मोड़ा बस हादसे में माता-पिता को खोने वाली शिवानी की देखभाल करेगी धामी सरकार

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का ट्विट।

– मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया के माध्यम से दी जानकारी

– पीड़ितों की हरसंभव सहायता करेगी सरकार: धामी

देहरादून, 5 नवंबर (Udaipur Kiran) । उत्तराखंड के अल्मोड़ा जनपद में मारचूला के समीप बस हादसा में अपने माता-पिता को खोने वाली शिवानी की देखभाल अब उत्तराखंड सरकार करेगी। यह जानकारी मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दी है।

मंगलवार काे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा कि अल्मोड़ा के मार्चुला में बस हादसे से सभी के हृदय को गहरा आघात पहुंचा है। इस कठिन समय में राज्य सरकार ने हादसे में अपने माता-पिता को खोने वाली शिवानी बिटिया की देखभाल और शिक्षा की जिम्मेदारी उठाने का संकल्प लिया है ताकि वह जीवन में आगे बढ़कर स्वयं और माता-पिता के सपनों को साकार कर सके। धामी ने कहा कि इस दु:खद घटना में जिन्होंने अपने परिजनों को खोया है, उनके प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं हैं। हमारा कर्तव्य है कि ऐसे विपरीत समय में एकजुट होकर प्रभावित परिवारों को हर संभव सहायता प्रदान करें और उनके जीवन को पुनः स्थिरता देने में अपना योगदान दें।

उल्लेखनीय है कि अल्मोड़ा जनपद में मारचूला के समीप सोमवार को एक बस खाई में गिरने से 36 लोगों की मौत हो गई थी। इस हादसे में किसी के सिर से माता-पिता का साया हट गया तो किसी का चिराग बुझ गया। इसी हादसे में शिवानी के माता पिता की मौत हो गई थी।

धामी सरकार इस हादसा के पीड़ितों को हरसंभव सहायता कर रही है।

(Udaipur Kiran) / कमलेश्वर शरण

Most Popular

To Top