
देहरादून, 4 मार्च (Udaipur Kiran) । देहरादून के हिन्दू नेशनल इंटर कॉलेज में आयोजित स्वदेशी जागरण मंच के महोत्सव 2025 के समापन कार्यक्रम में मंगलवार को प्रदेश के पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज शामिल हुए। इस मौके पर उन्होंने कहा कि प्रदर्शनी में जहां एक ओर सरकार के विकास कार्यों के स्टॉल विशेष आकर्षण का केन्द्र रहे हैं वहीं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के वोकल फॉर लोकल के विजन पर भी यह महोत्सव केंद्रित रहा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश की पुष्कर सिंह धामी सरकार भी स्वदेशी को बढ़ावा देने के लिए स्थानीय उत्पाद पर विशेष ध्यान दे रही है।
उन्होंने कहा कि स्मृति विकास संस्थान ने स्वदेशी प्रदर्शनी में प्रदेश के लघु उद्यमियों को अपने व्यवसाय को प्रमोट करने के लिए एक अच्छा मंच उपलब्ध करवाया है। स्थानीय कलाकारों का भी इस आयोजन में सम्मान किया गया है। प्रदर्शनी के माध्यम से राज्य के युवाओं व महिलाओं को स्वावलम्बी एवं आत्मनिर्भर बनाने के लिये विभिन्न सेमिनारों का आयोजन किया गया।
————————
(Udaipur Kiran) / Vinod Pokhriyal
