Uttrakhand

टनकपुर बनबसा खटीमा क्षेत्र में भी शहीदों के नाम से बनेगा धाम

स्व. सूबेदार शेर सिंह धामी काे श्रद्धांजलि अर्पित करते मुख्यमंत्री व अन्य।

-खटीमा में पूर्व सैनिक व सैनिक आश्रितों को मिली कई सौगात

देहरादून, 9 अप्रैल (Udaipur Kiran) । मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज खटीमा ने स्व. सूबेदार शेर सिंह धामी की पांचवीं पुण्य तिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर धामी ने कहा कि राज्य सरकार सैनिकों और उनके परिवारों के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने पूर्व सैनिकों व उनके आश्रितों के जीवन में स्तर में सुधार के लिए कई अहम घोषणाएं भी की।

इस अवसर पर आयोजित जनसभा में मुख्यमंत्री ने अपने स्व. पिता का स्मरण कर कई संस्मरण याद किए। मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार ने जहां एक ओर शहीदों के आश्रितों को मिलने वाली अनुग्रह राशि को 10 लाख रुपए से बढ़ाकर 50 लाख रुपए किया है। वहीं, सेना में परमवीर चक्र से लेकर मेन्सन इन डिस्पैच तक सभी वीरता पुरस्कारों से अंलकृत सैनिकों को दी जाने वाली एकमुश्त व वार्षिकी राशि में भी अभूतपूर्व वृद्धि की है। बलिदानियों के परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी में समायोजित करने का भी निर्णय लिया है और सरकारी नौकरी के लिए आवेदन करने की अवधि को भी 2 वर्ष से बढ़ाकर 5 वर्ष कर दिया है। यही नहीं, बलिदानियों के आश्रितों को नौकरी पूर्व प्रशिक्षण व पुत्री विवाह अनुदान जैसी योजनाएं भी संचालित कर रहे है।

उन्होंने कहा कि प्रदेश के शहीदों की स्मृति में देहरादून के गुनियाल गांव में सैन्य धाम का निर्माण किया जा रहा है, जो उत्तराखंड के वीर सैनिकों की बहादुरी और बलिदान की जीवंत गाथा के रूप में स्थापित होगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि सैन्य धाम जैसा एक धाम टनकपुर बनबसा खटीमा क्षेत्र में किसी एक स्थान पर जहां भूमि की उपलब्धता हो स्थापित किया जाएगा। इस संबंध में उन्होंने सैनिक कल्याण मंत्री को निर्देशित भी किया। कार्यक्रम को सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी, पशुपालन मंत्री सौरभ बहुगुणा, सांसद अजय भट्ट, लेफ्टिनेंट जनरल संदीप जैन, पूर्व परिवहन मंत्री उत्तर प्रदेश अशोक कटारिया आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम सेवा संकल्प धारिणी फाउंडेशन ने आयोजित किया।

सीएम की घोषणाएं

पूर्व सैनिक वीरांगनाओं एवं पुत्री को ड्रोन दीदी के रूप में रोजगार परख ड्रोन का प्रशिक्षण दिलाया जाएगा।

– 60 वर्ष से अधिक बुजुर्ग, पूर्व सैनिक दंपति, वीरांगनाओं और वीर नारियों को निशुल्क बदरीनाथ धाम की यात्रा कराई जाएगी।

– खटीमा में मोहम्मदपुर भुड़िया का नाम शहीद राणा वीरेंद्र नगर के नाम किया जाएगा।

-नानकमत्ता स्थित मोहम्मद गंज का नाम गुरु गोविंद सिंह नगर के नाम किया जाएगा।

-ग्राम सभा नगला के नानक सिंह के घर से ग्रोवर फार्म, बेगराज सिंह से बासुदेव आदि के घर की ओर तक हॉट मिक्स सड़क का निर्माण किया जाएगा।

– ग्राम प्रतापपुर में खाद गोदाम से तलवार फार्म होते हुए वकील फार्म तक हॉट सड़क का निर्माण किया जाएगा।

-पुरनापुर मेन रोड से जोगी ठेर तक हॉटमिक्स सड़क का निर्माण किया जाएगा।

– ग्राम पंचायत बरी अंजनिया रेलवे लाइन पास से भुड़रिया तक हॉटमिक्स का निर्माण किया जाएगा।

(Udaipur Kiran) / Vinod Pokhriyal

Uttrakhand

टनकपुर बनबसा खटीमा क्षेत्र में भी शहीदों के नाम से बनेगा धाम

स्व. सूबेदार शेर सिंह धामी काे श्रद्धांजलि अर्पित करते मुख्यमंत्री व अन्य।

-खटीमा में पूर्व सैनिक व सैनिक आश्रितों को मिली कई सौगात

देहरादून, 9 अप्रैल (Udaipur Kiran) । मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज खटीमा ने स्व. सूबेदार शेर सिंह धामी की पांचवीं पुण्य तिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर धामी ने कहा कि राज्य सरकार सैनिकों और उनके परिवारों के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने पूर्व सैनिकों व उनके आश्रितों के जीवन में स्तर में सुधार के लिए कई अहम घोषणाएं भी की।

इस अवसर पर आयोजित जनसभा में मुख्यमंत्री ने अपने स्व. पिता का स्मरण कर कई संस्मरण याद किए। मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार ने जहां एक ओर शहीदों के आश्रितों को मिलने वाली अनुग्रह राशि को 10 लाख रुपए से बढ़ाकर 50 लाख रुपए किया है। वहीं, सेना में परमवीर चक्र से लेकर मेन्सन इन डिस्पैच तक सभी वीरता पुरस्कारों से अंलकृत सैनिकों को दी जाने वाली एकमुश्त व वार्षिकी राशि में भी अभूतपूर्व वृद्धि की है। बलिदानियों के परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी में समायोजित करने का भी निर्णय लिया है और सरकारी नौकरी के लिए आवेदन करने की अवधि को भी 2 वर्ष से बढ़ाकर 5 वर्ष कर दिया है। यही नहीं, बलिदानियों के आश्रितों को नौकरी पूर्व प्रशिक्षण व पुत्री विवाह अनुदान जैसी योजनाएं भी संचालित कर रहे है।

उन्होंने कहा कि प्रदेश के शहीदों की स्मृति में देहरादून के गुनियाल गांव में सैन्य धाम का निर्माण किया जा रहा है, जो उत्तराखंड के वीर सैनिकों की बहादुरी और बलिदान की जीवंत गाथा के रूप में स्थापित होगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि सैन्य धाम जैसा एक धाम टनकपुर बनबसा खटीमा क्षेत्र में किसी एक स्थान पर जहां भूमि की उपलब्धता हो स्थापित किया जाएगा। इस संबंध में उन्होंने सैनिक कल्याण मंत्री को निर्देशित भी किया। कार्यक्रम को सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी, पशुपालन मंत्री सौरभ बहुगुणा, सांसद अजय भट्ट, लेफ्टिनेंट जनरल संदीप जैन, पूर्व परिवहन मंत्री उत्तर प्रदेश अशोक कटारिया आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम सेवा संकल्प धारिणी फाउंडेशन ने आयोजित किया।

सीएम की घोषणाएं

पूर्व सैनिक वीरांगनाओं एवं पुत्री को ड्रोन दीदी के रूप में रोजगार परख ड्रोन का प्रशिक्षण दिलाया जाएगा।

– 60 वर्ष से अधिक बुजुर्ग, पूर्व सैनिक दंपति, वीरांगनाओं और वीर नारियों को निशुल्क बदरीनाथ धाम की यात्रा कराई जाएगी।

– खटीमा में मोहम्मदपुर भुड़िया का नाम शहीद राणा वीरेंद्र नगर के नाम किया जाएगा।

-नानकमत्ता स्थित मोहम्मद गंज का नाम गुरु गोविंद सिंह नगर के नाम किया जाएगा।

-ग्राम सभा नगला के नानक सिंह के घर से ग्रोवर फार्म, बेगराज सिंह से बासुदेव आदि के घर की ओर तक हॉट मिक्स सड़क का निर्माण किया जाएगा।

– ग्राम प्रतापपुर में खाद गोदाम से तलवार फार्म होते हुए वकील फार्म तक हॉट सड़क का निर्माण किया जाएगा।

-पुरनापुर मेन रोड से जोगी ठेर तक हॉटमिक्स सड़क का निर्माण किया जाएगा।

– ग्राम पंचायत बरी अंजनिया रेलवे लाइन पास से भुड़रिया तक हॉटमिक्स का निर्माण किया जाएगा।

(Udaipur Kiran) / Vinod Pokhriyal

Most Popular

To Top