CRIME

ढाबा संचालक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

हमीरपुर, 12 जनवरी (Udaipur Kiran) । जलालपुर थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक घटना ने सभी को झकझोर कर रख दिया। सरीला तहसील के जलालपुर थाना क्षेत्र के धौहल गांव में सड़क किनारे ढाबा चलाने वाले सतेंद्र कुशवाहा(32) ने रविवार को अपने ढाबे के पास बने कमरे में फांसी लगाकर जान दे दी।

सतेंद्र अपने ढाबे से परिवार का भरण-पोषण करता था। उनकी इस अचानक मौत से परिवार में कोहराम मच गया है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। रविवार अपराह्न लगभग 2 बजे पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जलालपुर थाना प्रभारी ने बताया कि मामले में आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। मृतक मूल रूप से हमीरपुर जनपद के जल्ला गांव का निवासी था और वर्तमान में धौहल गांव के पास ढाबा चला रहा था। स्थानीय लोगों ने जब सतेंद्र को फांसी के फंदे पर लटका देखा तो तुरंत इसकी सूचना परिजनों और पुलिस को दी।

—————

(Udaipur Kiran) / पंकज मिश्रा

Most Popular

To Top