
रांची, 24 अप्रैल( हि.स.)। निवेश का प्रलोभन देकर सोवरन कॉमटेड्र कंपनी की ओर से झारखंड में बड़े पैमाने पर ठगी किये जाने के आरोप को लेकर डीजीपी अनुराग गुप्ता ने कार्रवाई का आदेश जारी किया है।
इस मामले की समीक्षा के दौरान गुरुवार को डीजीपी ने दर्ज कांडों का गहराई से अनुसंधान करने का निर्देश दिया। अनुसंधान के क्रम में अनुसंधानकर्ता को आधुनिक तकनीक और डेटा विश्लेषण उपकरणों का प्रयोग करने को कहा। ठगी के शिकार लोगों की ओर से उपलब्ध कराये गये साक्ष्यों का गहराई से विश्लेषण कर दोषियों पर कार्रवाई करने और पीड़ितों को न्याय दिलाने के लिए हर संभव प्रयास सुनिश्चित करने निर्देश दिया। डीजीपी ने विशेष तौर पर इस संबंध में सीआईडी को एसआईटी गठन करने का आदेश दिया है।
—————
(Udaipur Kiran) / विकाश कुमार पांडे
