हरिद्वार, 17 जनवरी (Udaipur Kiran) । राज्य में होने वाले राष्ट्रीय खेल एवं निकाय चुनाव के दृष्टिगत शुक्रवार को पुलिस महानिदेशक दीपम सेठ हरिद्वार पहुंचे और उन्होंने पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक कर आवश्यक निर्देश दिए।
एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल व अन्य अधिकारियों द्वारा डीजीपी का स्वागत किया गया। अधिकारियों के साथ बैठक में नगर निकाय चुनाव व राष्ट्रीय खेलों को सकुशल संपन्न कराने हेतु अब तक की गई कार्यवाही की समीक्षा की गयी। डीजीपी ने हरिद्वार पुलिस द्वारा तैयार की गई कार्ययोजना को परखते हुए उसमें सुधार के लिए आवश्यक निर्देश दिए।
उन्होंने समस्त राजपत्रित अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि नये कानून (बीएनएस)के तहत सभी सर्किल आफिसर अपने सर्किलों में अधिनस्थ कर्मचारियों का मार्गदर्शन करें एवं जनता को नये कानून के बारे में अधिक से अधिक जागरुक करें। ताकि नये कानून के अन्तर्गत आम नागरिक को न्याय मिल सके।
—————
(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला