
रांची, 24 अप्रैल (Udaipur Kiran) । सार्वजनिक उपकरण से संबंधित सभी संवेदनशील प्रकरणों का अनुसंधान अब थाना प्रभारी खुद करेंगे। गुरुवार को आयोजित समीक्षा बैठक के दौरान डीजीपी अनुराग गुप्ता ने यह आदेश जारी किया। बैठक के दौरान डीजीपी ने राज्य के सभी जिलों में सार्वजनिक उपकरण से संबंधित दर्ज कांडों के संबंध में चर्चा किया।
उन्होंने सभी एसपी को निर्देश दिया कि सार्वजनिक उपकरण से संबंधित सभी संवेदनशील और महत्वपूर्ण कांडों का अनुसंधान थाना प्रभारी स्वंय करेंगे। सार्वजनिक उपकरण से संबंधित किसी प्रकार कि रंगदारी मांगने वालों के खिलाफ संबंधित थाना प्रभारी निश्चित रूप से प्राथमिकी दर्ज करेंगे।
सभी एसपी सभी थाना प्रभारी के साथ माह में एक बार अवश्य बैठक करेंगे और इस बैठक में इस तथ्य की समीक्षा करेंगे की अतिसंवेदनशील और महत्वपूर्ण कांडों का अनुसंधानकर्ता स्वंय थाना प्रभारी अथवा योग्य अनुसंधानकर्ता हैं या नहीं।
अगर समीक्षा में संबंधित थाना प्रभारी की लापरवाही पायी जाती है तो उनके विरूद्ध अनुशासनिक कार्रवाई करेंगे। सार्वजनिक उपकरण से संबंधित मालिक या उसके कर्मी से लगातार संपर्क में रहेंगे और जांच में उनका सहयोग लेना सुनिश्चित करेंगे।
बैठक में एडीजी अभियान डॉ० संजय आनन्दराव लाठकर, आईजी प्रभात कुमार, मूमल राजपुरोहित, अमीत रेणु, दीपक कुमार सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।
—————
(Udaipur Kiran) / विकाश कुमार पांडे
