Uttar Pradesh

15वें वर्ल्ड फायर फाइटर्स गेम्स में बेहतर प्रदर्शन करने वाले कर्मियों को डीजीपी ने सम्मानित किया

यूपी डीजीपी के साथ सम्मान पाने वाले मौजूद फायर कर्मी

लखनऊ, 20 सितम्बर (Udaipur Kiran) । डेनमार्क में आयोजित 15वें ‘वर्ल्ड फायर फाइटर्स गेम्स-2024 में बेहतर प्रदर्शन करने वाले फायर कर्मियों को पुलिस महानिदेशक प्रशांत कुमार (डीजीपी) ने शुक्रवार को पुलिस मुख्यालय में सम्मानित किया है।

पदक प्राप्त करने वाले कर्मियों को डीजीपी का प्रशंसा चिन्ह प्रदान किए जाने की घोषणा की गई। इस प्रतियोगिता में उप्र अग्निशमन एवं आपात सेवायें के कर्मियों को 12 प्रदक प्राप्त हुए हैं। इनमें रायबरेली के लालगंज फायर स्टेशन में नियुक्त मुख्य आरक्षी चालक आनंद प्रताप सिंह ने शॉट पुट, डिस्कस थ्रो, हैमर थ्रो व सौ गुणे चार मीटर रिले रेस में गोल्ड मेटल हासिल किया है।

प्रयागराज के सिविल लाइन फायर स्टेशन में तैनात मुख्य आरक्षी चालक धर्मेन्द्र प्रताप सिंह ने चार सौ मीटर व सौ गुणे चार मीटर रिले रेस में गोल्ड और सौ और दो सौ मीटर रेस में सिल्वर मेडल प्राप्त किया है। लखनऊ अग्निशमन मुख्यालय में तैनात आरक्षी फायरमैन जितेन्द्र कुमार यादव जैवलिन थ्रो में गोल्ड, ट्रिपल जम्प में सिल्वर, 67 किलोग्राम भार वर्ग कुश्ती में सिल्वर व डिस्कस थ्रो में ब्रॉज मेडल हासिल किया है।

(Udaipur Kiran) / दीपक वरुण

Most Popular

To Top