
– सीमांत क्षेत्रों सहित राज्य में मौजूदा सुरक्षा संबंधी क्रियाकलापों का आकलन किया
नई दिल्ली, 25 फरवरी (Udaipur Kiran) । भारतीय सेना के सैन्य संचालन महानिदेशक (डीजीएमओ) लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घई ने भारत-म्यांमार सीमा का दौरा करके मौजूदा बॉर्डर इन्फ्रास्ट्रक्चर के विकास के बारे में जानकारी हासिल की। दो दिवसीय दौरे के आखिरी दिन मंगलवार को उन्होंने भारतीय सेना की संचालन संबंधी तैयारियों पर ध्यान केंद्रित किया। उन्होंने सीमा पर सुरक्षा स्थिति और सीमांत क्षेत्रों सहित राज्य में मौजूदा सुरक्षा संबंधी क्रियाकलापों का आकलन किया।
लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घई ने 24-25 फरवरी को मणिपुर के दौरे पर राज्यपाल अजय कुमार भल्ला, मुख्य सचिव और पुलिस महानिदेशक से मुलाकात की। डीजीएमओ ने भारत-म्यांमार सीमा (आईएमबी) पर भारतीय सेना की संचालन संबंधी तैयारियों और सीमांत क्षेत्रों सहित राज्य में मौजूदा सुरक्षा संबंधी क्रियाकलापों के बारे में जानकारी ली। उन्होंने बातचीत के दौरान ‘सरकार के समग्र दृष्टिकोण’ पर भी जोर दिया।
यह विचार-विमर्श राज्य में मौजूदा सुरक्षा स्थिति को सामान्य बनाने, विशेष रूप से सीमा प्रबंधन को बढ़ाने और सीमा पर सुरक्षा संबंधी इन्फ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करने की आवश्यकता पर केंद्रित था। लेफ्टिनेंट जनरल घई की यात्रा ने मणिपुर में रणनीतिक पहलों को लागू करने के लिए सैन्य और राज्य के अधिकारियों के बीच सहयोगात्मक दृष्टिकोण पर बल दिया।
————————-
(Udaipur Kiran) / सुनीत निगम
