BUSINESS

एयर इंडिया को विमान के अंदरूनी हिस्सों में बदलाव के लिए डीजीसीए की मंजूरी

डीजीसीए का डिजाइन ऑर्गनाइजेशन अप्रूवल प्रमाण पत्र दिखाते कैम्पबेल विल्सन

नई दिल्ली, 28 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । टाटा की अगुवाई वाली एयर इंडिया को विमान के अंदरूनी हिस्सों में खुद सुधार या बदलाव करने के लिए नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) की मंजूरी मिल गई है।

एयर इंडिया ने सोमवार को एक जारी एक बयान में कहा कि एयर इंडिया पहली भारतीय एयरलाइन कंपनी है, जिसे विमानन नियामक डीजीसीए का डिजाइन ऑर्गनाइजेशन अप्रूवल (CAR 21) मिला है, जो हमें विमान के अंदरूनी हिस्सों को इन-हाउस संशोधित करने की अनुमति देता है।

कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) एवं प्रबंध निदेशक एमडी कैम्पबेल विल्सन ने कहा टाटा टेक्नोलॉजीज के साथ साझेदारी में यह पहल एयर इंडिया के विश्व स्तरीय एयरलाइन बनने के अपने प्रयास में आत्मनिर्भर बनने की दिशा में एक और मील का पत्थर है।

उल्‍लेखनीय है कि टाटा समूह के स्वामित्व वाली एयरलाइन कंपनी एयर इंडिया अपने बेड़े को नया रूप देने और परिचालन का विस्तार करने पर काम कर रही है। कंपनी ने अपने बेड़े में शामिल विमान के अंदरूनी हिस्सों को बेहतर बनाने के लिए टाटा टेक्नोलॉजीज के साथ सहयोग किया है।

(Udaipur Kiran) / प्रजेश शंकर

Most Popular

To Top