देवास, 9 दिसंबर (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के देवास शहर में साेमवार काे सिविल लाइन ब्रिज से ट्रेन के सामने कूदकर एक युवक ने अपनी जान दे दी। युवक की पहचान नहीं हो पाई है, उसकी उम्र करीब 30 साल बताई जा रही है और इसके पास से एक टिफिन भी मिला है। पुलिस ने इस मामले में जांच शुरू कर दी है।
जानकारी अनुसार शहर के सिविल लाइन ब्रिज के नीचे एक अज्ञात व्यक्ति ने साेमवार काे बिलासपुर से इंदौर जा रही ट्रेन के सामने आकर आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना मिलने पर रेलवे पुलिस मौके पर पहुंची, उन्होंने सिविल लाइन थाने पर घटना की सूचना दी थी। सिविल लाइन थाना पुलिस मौके पर पहुंची
करीब एक घंटे तक शव वाहन नहीं आने के कारण शव रेलवे ट्रैक के नीचे रखा था। फिलहाल शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है। युवक उम्र 30 वर्ष लग रही है और उसके पास से थैली में टिफिन भी मिला है।
—————
(Udaipur Kiran) / नेहा पांडे