Madhya Pradesh

देवासः एक घर के फ्रिज में मिला महिला की शव, बदबू आने पर पड़ोसियों ने दी पुलिस को सूचना

देवासः फ्रिज में महिला की शव मिलने की घटना की जांच करती हुई पुलिस

देवास, 10 जनवरी (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के देवास शहर में बाईपास स्थित वृंदावन धाम कॉलोनी स्थित एक मकान में शुक्रवार को दोपहर में फ्रिज के अंदर महिला का शव बरामद हुआ है। मामले का खुलासा उस समय हुआ, जब क्षेत्र में बिजली सप्लाई बंद हो गई और कुछ देर बाद मकान के आगे के हिस्से में बने कमरे के अंदर से तेज दुर्गंध आने लगी। दुर्गंध के चलते उसी मकान में रहने वाले एक अन्य किराएदार ने मकान मालिक को फोन कर इसकी सूचना दी। सूचना मिलने के बाद बीएनपी थाने से पुलिस मौके पर पहुंची और मकान का दरवाजा खोल कर देखा तो अंदर फ्रिज में एक महिला का शव था। उसके हाथ बंधे हुए थे।

बीएनपी थाना प्रभारी अमित सोलंकी ने बताया कि मकान इंदौर निवासी धीरेंद्र श्रीवास्तव का है, जिन्होंने जून 2023 में संजय पाटीदार को मकान किराए पर दिया था। किराएदार संजय पाटीदार जून 2024 में मकान खाली कर कहीं और चला गया, परंतु एक स्टडी रूम और एक मास्टर बेडरूम खाली नहीं किया था। इन दोनों कमरों में अपना सामान बाद में खाली करने का कहकर गया था। बाद में भी मकान पर कभी-कभार आता जाता रहता था। पड़ोसियों ने बताया कि संजय अकेला ही आता जाता रहता था। मामले में पुलिस अब संजय की तलाश कर रही है।

थाना प्रभारी के अनुसार, मृतक महिला की उम्र करीब 30 वर्ष है। एफएसएल टीम को जांच के लिए मौके पर बुलाया गया है। पुलिस ने शव को फ्रिज से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और फिलहाल मामले की जांच शुरू कर दी है। महिला की पहचान और मौत के कारणों की जांच की जा रही है। वहीं, मकान मालिक और पड़ोसियों से भी पूछताछ की जा रही है।

(Udaipur Kiran) तोमर

Most Popular

To Top