Madhya Pradesh

देवासः भिड़ंत के बाद बाइक और कार में लगी आग, हादसे में एक की मौत और दो घायल

देवासः भिड़ंत के बाद बाइक और कार में लगी आग

देवास, 17 मार्च (Udaipur Kiran) । जिले के दूरस्थ अंचल उदयनगर के समीप रामपुरा क्षेत्र में सोमवार शाम करीब चार बजे एक कार और बाइक के बीच सीधी भिड़ंत हो गई। हादसे के बाद दोनों वाहनों में आग लग गई। वाहनों की टक्कर में बाइक सवार एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद रेफर कर दिया गया। आग लगने के कारण धमाकों की आवाज भी आई थी, टंकी फटने की आशंका के चलते दोनों ओर कुछ देर तक वाहनों का आवागमन रुका रहा।

जानकारी के अनुसार, पुंजापुरा की ओर आ रही कार एमपी09डब्ल्यूएल7817 के चालक ने वाहन पर नियंत्रण खो दिया और बाइक से जा रहे तीन युवकों को चपेट मे लेकर सड़क से नीचे उतर गई। हादसे के बाद बाइक व कार दोनों में आग लग गई। सूचना मिलने पर एंबुलेंस, पुलिस मौके पर पहुंची। उधर कार में लगी आग से धमाकों की आवाज भी आई जिससे दोनों ओर वाहन चालक रुक गए। हादसे में घायलों को उदयनगर अस्पताल पहुंचाया गया। यहां जांच के बाद डाक्टर राहुल बड़ोदिया ने 30 वर्षीय हरिओम पुत्र सालगराम निवासी बैरागढ़ा को मृत घोषित कर दिया। वहीं सावन पुत्र श्रवण व राजू निवासी बैरागढ़ा का प्राथमिक उपचार कर रेफर कर दिया गया।

उदयनगर थाना प्रभारी केएस परस्ते ने बताया कि सूचना मिलते ही टीम मौके पर पहुंच गई थी। यहां पास के खेत में किसान की मोटर चालू करवाकर आग पर काबू पाया गया। प्रारंभिक जांच में कार सीएनजी चलित होना सामने आया है। ऐसा लग रहा है कि उसमें आग लगने के कारण चालक घबराया और सामने आ रहे बाइक सवारों को रांग साइड जाकर टक्कर मार दी। कार में एक महिला सहित तीन लोगों के सवार होने की जानकारी सामने आई है, जो हादसे के बाद मौके से इधर-उधर हो गए थे। मामले में मर्ग कायम कर जांच की जा रही है।

(Udaipur Kiran) तोमर

Most Popular

To Top