Madhya Pradesh

देवासः धार्मिक स्थल पर तोड़फोड़, हिंदू संगठनों ने किया प्रदर्शन

देवासः धार्मिक स्थल पर तोड़फोड़ के बाद प्रदर्शन करते हिन्दू

देवास, 31 दिसंबर (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के देवास में विकास नगर चौराहा स्थित धार्मिक स्थल पर सोमवार की रात को असामाजिक तत्वों ने तोड़फोड़ कर दी, जिसमें माता की प्रतिमा भी क्षतिग्रस्त हो गई। इस घटना के बाद क्षेत्र में आक्रोश देखने को मिला। सूचना मिलने के बाद मंगलवार सुबह बड़ी संख्या में हिंदू समाज के लोग मौके पर पहुंच गए और प्रदर्शन किया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और आक्रोशित लोगों को आश्वासन देकर शांत कराया। पुलिस ने अज्ञात लोगों पर मामला दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी है। जानकारी मिलने के बाद एफएसएल टीम भी मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल की।

जानकारी के अनुसार, सोमवार की रात औद्योगित थाना क्षेत्र अंतर्गत इंदौर रोड स्थित विकास नगर चौराहा पर कालिका माता मंदिर और भैरव के मंदिर को अज्ञात लोगों ने क्षतिग्रस्त कर दिया। मंगलवार सुबह जानकारी मिलने पर स्थानीय पार्षद अजय तोमर सहित कई लोगों की भीड़ जमा हो गई। क्षेत्रीय पार्षद अजय तोमर ने बताया कि यह काफी वर्षों पुराना मंदिर है। यहां पर सोमवार की रात सामाजिक तत्वों ने तोड़फोड़ की है। हमारी मांग है कि 24 घंटे में आरोपी को पकड़ा जाए। नहीं तो बड़ा आंदोलन किया जाएगा। सूचना मिलने पर औद्योगिक क्षेत्र थाने से पुलिस बल मौके पर पहुंचा और जांच शुरू कर दी। थाना प्रभारी शशिकांत चौरसिया ने बताया कि मंदिर में तोड़फोड़ को लेकर भारतीय न्याय संहिता के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है। आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।

इधर, जानकारी मिलने पर देवास-शाजापुर सांसद महेन्द्र सिंह सोलंकी भी मौके पर पहुंच गए। उन्होंने बताया कि मुझे सूचना प्राप्त हुई थी विकास नगर क्षेत्र में जो कालिका माता का मंदिर था, उसे किसी असामाजिक तत्व ने तोड़ दिया है। सूचना पर तुरंत यहां पर आया, मैने मंदिर के दर्शन किए। मैने पाया कि वास्तव में जिस स्वरुप में मंदिर था, उस स्वरुप में वह नहीं है। पुलिस यहां पर मौजूद थी। उन्हें हिदायत दी है कि जल्द से जल्द यह पता करें कि किस विधर्मी ने मंदिर को नुकसान पहुंचाया है। इस संबंध में पुलिस अधीक्षक से भी चर्चा करूंगा और जो भी संबंधित व्यक्ति होगा। इससे हमारी धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाई उस पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी ऐसा सभी को आश्वासन देता हूं।

(Udaipur Kiran) तोमर

Most Popular

To Top