जम्मू, 1 अगस्त (Udaipur Kiran) । जम्मू के पूर्व डिप्टी मेयर एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता बलदेव सिंह बलोरिया ने जम्मू में ‘मैया दी दीवानी’ नामक भक्ति गीत एलबम का विमोचन किया। इस कार्यक्रम का आयोजन भाजपा के प्रदेश सह-संयोजक संस्कृति कला संस्कृति प्रकोष्ठ साहिल महाजन ने किया और गीत को यूट्यूब चैनल पारुल कश्यप के बैनर तले जारी किया गया। इस ‘मैया दी दीवानी’ गीत को पारुल कश्यप ने गाया है, गीतकार और निर्देशक लकी वर्मा, संगीत रिदम बार और वीडियो निर्देशक प्रक्षित डोगरा हैं।
इस अवसर पर बलोरिया ने कहा कि गीत का मुख्य उद्देश्य भक्तों को देवी चंडी माता की आराधना करने के लिए प्रेरित और प्रोत्साहित करना है। उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर में देवी-देवताओं के भक्ति गीत हर धार्मिक अनुष्ठान या समारोह के दौरान बजाए जाते हैं चाहे वह जगराता, लंगर, सेवा, पूजा या अन्य धार्मिक अनुष्ठान हों। बलोरिया ने उम्मीद जताई कि युवा गायकों को जम्मू शहर की पारंपरिक मूल्यों और सदियों पुरानी विरासत के बारे में गाने के जरिये लोगों तक पहुंचाना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि जम्मू-कश्मीर के लोगों को भी स्थानीय कलाकारों का समर्थन और प्रोत्साहन करना चाहिए ताकि वे भी आगे बढ़ सकें और नई ऊंचाइयों को छू सकें।
उन्होंने आगे कहा कि जम्मू-कश्मीर के युवाओं को धार्मिक गतिविधियों और अनुष्ठानों में भी अधिक भाग लेना चाहिए क्योंकि यह उन्हें एक प्रबुद्ध भविष्य की ओर ले जाएगा और उन्हें जीवन में गलत रास्ते पर जाने और ड्रग्स जैसी अवैध गतिविधियों में शामिल होने और अपना जीवन बर्बाद करने से रोकेगा। उन्होंने गायिका पारुल कश्यप और अन्य युवा कलाकारों को उनके भक्ति एल्बम गीत के लिए शुभकामनाएं दीं और जम्मू-कश्मीर के उभरते कलाकारों को बढ़ावा देने के लिए समर्थन का आश्वासन दिया। साहिल महाजन ने पूरी टीम को उनकी प्रतिभा को लोगों के सामने लाने और युवाओं को आगे आने के लिए प्रेरित करने के लिए बधाई दी। उन्होंने आगे कहा कि राज्य भाजपा संस्कृति कला संस्कृति प्रकोष्ठ हमेशा जम्मू-कश्मीर के हर कलाकार का समर्थन करने के लिए मौजूद है और अगर उन्हें किसी भी मदद की ज़रूरत है तो वे सहायता के लिए पार्टी से संपर्क कर सकते हैं। कार्यक्रम का समापन सम्मान समारोह के साथ हुआ जिसमें इस अवसर पर उपस्थित प्रतिष्ठित गणमान्य व्यक्तियों को सम्मान दिए गए।
(Udaipur Kiran) / राहुल शर्मा / बलवान सिंह