Uttrakhand

कांवड़ यात्रा मार्ग पर भक्तों को मिलेगी बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं: सीएमओ

कांवड़ यात्रा मार्ग पर भोले भक्तों को मिलेगी बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं, सीएमओ ने परखी व्यवस्था

सीएमओ ने एमआरपी सेंटर, चारधाम ट्रांजिट कैंप व एसपीएस चिकित्सालय का किया निरीक्षण

देहरादून, 23 जुलाई (Udaipur Kiran) । मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. संजय जैन ने मंगलवार को कांवड़ यात्रा मार्ग पर ऋषिकेश में आईडीपीएल, श्यामपुर पुलिस चौकी में संचालित एमआरपी सेंटर, चारधाम ट्रांजिट कैंप चिकित्सालय व एसपीएस चिकित्सालय का निरीक्षण कर व्यवस्था परखी।

इस मौके पर डॉ जैन के कहा कि देवाधिदेव महादेव शिव के प्रिय मास सावन में कांवड़ यात्रियों की सुविधाओं के लिए सरकार और प्रशासन ने खास इंतजाम किए हैं। स्वास्थ्य विभाग भी कांवड़ यात्रियों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराने को लेकर सजग है। कांवड़ यात्रा मार्ग पर बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं की गई है।

मुख्य चिकित्साधिकारी ने बताया कि कांवड़ यात्रियों के लिए एसपीएस चिकित्सालय को बेस चिकित्सालय के रूप में संचालित किया जाएगा। इसके अलावा ऋषिकेश क्षेत्रांतर्गत रेलवे स्टेशन, आईडीपीएल, नटराज चौक, रायवाला एवं राजकीय चिकित्सालय में चिकित्सकीय सुविधाओं से लैस एम्बुलेंस तैनात कर दी गई है।

डेंगू आईसोलेशन वार्ड का भी किया निरीक्षण

डेंगू रोकथाम एवं नियंत्रण अभियान के अंतर्गत मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. संजय ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डोईवाला एवं राजकीय उप जिला चिकित्सालय ऋषिकेश के डेंगू आईसोलेशन वार्ड का जायजा लिया। दोनों चिकित्सालयों के डेंगू वार्ड में सभी सुविधाओं के साथ जांच एवं संबंधित दवाएं प्रचुर मात्रा में उपलब्ध पाई गई। मुख्य चिकित्साधिकारी ने बताया कि उप जिला चिकित्सालय ऋषिकेश में 20 बेड तथा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डोईवाला में दो आईसोलेशन एवं मच्छरदानी युक्त बेड तैयार किए गए हैं। उन्होंने समस्त चिकित्सालयों को निर्देश दिए हैं कि डेंगू मरीजों के लिए आईसोलेशन वार्ड तैयार कर मच्छरदानी युक्त बेड आरक्षित किए जाएं और वार्ड में औषधि एवं जांच सुविधाएं भी उपलब्ध हों।

(Udaipur Kiran) / कमलेश्वर शरण कुमार सक्सैना

Most Popular

To Top