Uttar Pradesh

कुम्भ स्नान पर लौट रहे श्रद्धालुओं की बस खाई में पलटी, वृद्धा की मौत

हादसे का शिकार बस

फिरोजाबाद, 11 फरवरी (Udaipur Kiran) । रामगढ़ थाना क्षेत्र अन्तर्गत सोमवार की देर रात कुम्भ स्नान कर लौट रही श्रद्धालुओं की वोल्वो बस अनियंत्रित होकर खाई में पलट गई। हादसे में एक वृद्धा की मौत हो गई और कई लोग घायल हो गए। इनमें पांच लोगों की हालत गंभीर है, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

थाना रामगढ़ क्षेत्र के सांती पुल के पास सोमवार की देर रात्रि दो बजे के समय कुम्भ स्नान कर लौट रहे श्रद्धालुओं की वोल्वो बस अचानक खाई में पलट गई। चीख—पुकार मचने पर आस पास के लोग आ गए। सूचना मिलते ही थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की सहायता से बस में फंसे लोगों को बाहर निकाला। हादसे में एक वृद्धा की मौत हो चुकी और कई लोग घायल हो गए थे। पुलिस ने तत्काल घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया।

जहां प्राथमिक उपचार के बाद मामलूी चोटिल श्रद्धालु अपने गंतव्य को चले गए। पांच लोगों की हालत गंभीर है, जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है। पुलिस ने मृतका की पहचान जनपद मथुरा के गोविंद नगर थाना क्षेत्र के पृथ्वी कालोनी निवासी शांति देवी (68) के रूप में की है। सभी श्रद्धालु कुम्भ स्नान के बाद मथुरा वापस लौट रहे थे। प्रथम दृष्टया हादसे के पीछे का कारण बस चालक को नींद की झपकी आना माना जा रहा है। पुलिस घटना की जांच कर रही है। पुलिस ने मृतका के शव को पोस्टमार्टम गृह में रखवाया है।

(Udaipur Kiran) / कौशल राठौड़

Most Popular

To Top