
—जगह-जगह श्रद्धालुओं ने फूलों की वर्षा कर स्वागत किया
वाराणसी,13 अप्रैल (Udaipur Kiran) । कैंट सिकरौल गांव से प्रतिवर्ष की भांति रविवार को शीतला माता मंदिर से भव्य झंडा जुलूस श्रद्धालुओं ने निकाली। शोभा यात्रा सिकरौल गांव से प्रारंभ होकर अदलपुरा, मीरजापुर के लिए रवाना हुई। इस यात्रा में सैकड़ों की संख्या में दूर-दराज़ से आये श्रद्धालु भी शामिल हुए।
इसके पहले शोभा यात्रा की शुरुआत कलश यात्रा से हुई, इसमें प्रमुख रूप से हिन्दू युवा वाहिनी के अम्बरीष सिंह ‘भोला’,समाजसेवी डॉ एस. एस. गांगुली, प्रभुदास , भरत तिवारी, डॉ सुनील कुमार आदि भी शामिल हुए । शोभायात्रा में महिलाएं पारंपरिक परिधानों में सिर पर कलश लेकर माता शीतला के जयकारों के साथ चल रही थीं। रास्ते में जगह-जगह श्रद्धालुओं ने फूलों की वर्षा कर स्वागत किया। डीजे और बैंड बाजे की धुन पर नाचते गाते चल रहे थे। मंदिर के पुजारी रंजीत भगत (बाबा जी) ने बताया कि यह परंपरा वर्षों से चली आ रही है । हर साल श्रद्धालुओं की संख्या में वृद्धि होती जा रही है। यात्रा में गौतम चौहान, गोविंद चौहान, अजय कुमार गुप्ता, रामबाबू, विशाल चौहान, रितेश चौहान, पवन, अशोक मौर्य, डॉ जिनेश पटेल, अमित सोनकर , ज्ञान प्रकाश सिंह आदि भी उत्साह से व्यवस्था में जुटे रहे।
—————
(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी
