Uttrakhand

कार्तिक कृष्ण अमावस्या पर श्रद्धालुओं ने किया गंगा स्नान

अमावस्या स्नान

हरिद्वार, 1 नवंबर (Udaipur Kiran) । तीर्थ नगरी हरिद्वार में शुक्रवार को श्रद्धालुओं ने कार्तिक कृष्ण अमावस्या पर गंगा में आस्था की डुबकी लगाई। हर की पैड़ी सहित गंगा के विभिन्न घाटों पर हर हर गंगे के जयकारों के साथ श्रद्धालुओं ने गंगा स्नान किया। अमावस्या के अवसर पर श्रद्धालुओं ने मंदिरों में अपने आराध्य के दर्शन कर दान पुण्य किया और मोक्ष प्राप्ति की कामना की।व्यवस्था बनाने में पुलिसबल मुस्तैदी से तैनात रहा।

बीस दिन बाद हर की पैड़ी सहित अन्य गंगा घाटों पर अविरल प्रवाह देखकर आज अलग ही रौनक थी। भीड़ कम होने के कारण किसी भी तरह का कोई ट्रैफिक प्लान लागू नहीं किया गया। गंगाबंदी के कारण 20 दिनो बाद दीपावली के दिन ही जल आया था। कल दीपावली पूजन के बाद आज प्रातः काल अमावस्या के चलते श्रद्धालुओं ने हर-हर गंगे, जय मां गंगे के जयघोष के साथ गंगा में अमावस्या का स्नान कर दान पुण्य किया और मोक्ष की कामना की। उत्तरी हरिद्वार के सप्तऋषि, भूपतवाला, खड़खड़ी और मध्य हरिद्वार के ललतारौ पुल, पोस्ट ऑफिस और अपर रोड पर अन्य दिनों की अपेक्षा अच्छी खासी भीड़ नजर आई। मध्य हरिद्वार क्षेत्र में भी गंगा घाटों पर शाम के समय विशेष रौनक रही।

—————

(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Most Popular

To Top