RAJASTHAN

बाबा श्याम के दर्शनों के लिए श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ा

मेले में उमड़ी भीड़।

सीकर, 11 मार्च (Udaipur Kiran) । खाटूश्यामजी का फाल्गुनी लक्खी मेला मंगलवार काे समापन की ओर है। मेले के अंतिम दिन भी बाबा श्याम के दर्शनों के लिए श्रद्धालुओं का हुजूम लगातार बाबा श्याम के मंदिर की ओर बढ़ रहा है, जो खाटू नरेश को खीर चूरमे का भोग लगाकर मनौती मांगते हुए वापस लौट रहा है। बाबा श्याम से विदा लेते समय भक्त भावुक भी हो रहे हैं। कई श्रद्धालुओं की आंखों में तो प्रेम व विरह के आंसू भी छलक रहे हैं। इस बीच, बाबा श्याम के दर पर सालभर फहराया जाने वाला सूरजगढ़ का 376वां निशान भी चढ़ाया गया। बाबा श्याम के जयकारों के बीच आज भी पूरी खाटूनगरी श्याम रंग में रंगी नजर आ रही है।

इससे पहले एकादशी पर खाटूश्यामजी मंदिर में दर्शनों के लिए सोमवार को पूरी रात श्रद्धालुओं की कतारें लगी रही। रींगस से लेकर मंदिर तक ये कतारें अटूट रही। श्याम भजनों की मस्ती में जयकारे लगाते हुए भक्त आगे बढ़ते हुए बाबा श्याम के दर्शन को पहुंच रहे थे। इधर, धर्मशालाओं और होटलों में भजन कीर्तन का दौर जारी रहा। इसमें रातभर श्रद्धालु भावों की मस्ती में झूमते रहे। खाटूश्यामजी मेले के समापन के साथ ही श्रद्धालुओं की घर वापसी का सिलसिला भी तेज हो गया है। इससे खाटूश्यामजी के अलावा मंढा, अलोदा व आस-पास के इलाकों के रास्तों पर रह-रहकर लंबा जाम लग रहा है। बस स्टैंड व रेलवे स्टेशन भी श्रद्धालुओं से खचाखच भर गए हैं। आलम ये है कि श्रद्धालुओं की संख्या के लिहाज से सार्वजनिक परिवहन व्यवस्था भी नाकाफी लग रही है। लोग वाहनों के ऊपर बैठक व चारों तरफ लदकर वापसी कर रहे हैं।

—————

(Udaipur Kiran) / रोहित

Most Popular

To Top