
भागलपुर, 4 मई (Udaipur Kiran) । मां गंगा के अवतरण दिवस के मौके पर रविवार को जिले के सुल्तानगंज के आसपास के इलाकों सहित देश के विभिन्न राज्यों से पहुंचे हजारों श्रद्धालुओं ने सुल्तानगंज के पवित्र उत्तर वाहिनी गंगा में आस्था की डुबकी लगाई, जिसके बाद फल, फूल, मिठाई, धूप दीप, अक्षत, चंदन, रोड़ी इत्यादि सामग्रियों से मां गंगा की पूजा अर्चना कर सुख शांति और समृद्धि की कामना की। वहीं स्थानीय पंडा पुरोहितों के द्वारा भी पूरे विधि विधान और भक्ति भाव से मंत्रोच्चारण के साथ मां गंगा की पूजा अर्चना किया गया।
देर शाम मां गंगा के अवतरण दिवस के मौके जाहन्वी गंगा महाआरती के अध्यक्ष पंडित संजीव कुमार झा के नेतृत्व में सात विद्वान पंडितों के द्वारा पूरे विधि विधान के साथ बनारस के तर्ज भव्य गंगा महा आरती का भी आयोजन किया जाएगा, जिसमें हजारों हजारों की संख्या में स्थानीय श्रद्धालु शामिल होंगे।
उल्लेखनीय है कि मां गंगा को संपूर्ण भारत वर्ष में नदियों में सबसे पवित्र और श्रेष्ठ नदी माना जाता है। हिंदू धर्म में मां गंगा को श्रद्धा आस्था और तपस्या का भी प्रतीक भी माना गया है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार वैशाख शुक्ल पक्ष की सप्तमी तिथि यानी आज के ही दिन भगवान शिव की जटाओं से निकलकर धरती पर मां गंगा अवतरित हुई थी और समस्त पापों को बहाकर ले गई थी।
—————
(Udaipur Kiran) / बिजय शंकर
