Uttrakhand

मकर संक्रांति पर श्रद्धालुओं ने तीर्थनगरी में लगाई आस्था की डुबकी 

मकर संक्रांति पर श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था

ऋषिकेश 14 जनवरी (Udaipur Kiran) । मकर संक्रांति पर्व पर देश के विभिन्न प्रांतोंं सेे आए श्रद्धालुओं ने तीर्थनगरी ऋषिकेश के त्रिवेणी घाट सहित‌ अन्य घाटों पर‌‌ आस्था की डुबकी लगाई।

मंगलवार को मकर संक्रांति के पर्व पर गंगा स्नान के लिए प्रातः काल से ही घाटों पर पहुंचकर गंगा स्नान कर अनुष्ठान आदि के तत्पश्चात गरीबों में गर्म कपड़ों के अतिरिक्त अन्न के साथ‌ खिचड़ी का वितरण भी किया।

त्रिवेणी घाट सहित ऋषिकेश में आने वाले यात्रियों की सुरक्षा के लिए पुलिस ने कड़े सुरक्षा प्रबंध किए थे।

कोतवाली प्रभारी निरीक्षक राजेंद्र खोलिया ने कहा कि त्रिवेणी घाट पर महिला पुलिस के साथ तैराक पुलिस डॉग स्क्वायड के अतिरिक्त कोतवाली क्षेत्र की सभी पुलिस चौकियों से भी अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गई है।

नगर में जगह-जगह बंटी खिचड़ी:

मकर संक्रांति के चलते त्रिवेणी घाट व शहर के मुख्य चौराहे पर खिचड़ी प्रसाद का सामाजिक संस्थाओं की ओर से वितरित किया गया। जैन मंदिर के बाहर वरिष्ठ नागरिक कल्याण समिति के अध्यक्ष पीके जैन के नेतृत्व में खिचड़ी बंटी तो वहीं दून तिहराए पर चेतन शर्मा विनोद शर्मा, बच्चन पोखरियाल, पूर्व नगर निगम मेयर अनीता‌ ममगांई,‌‌ महेश शर्मा के नेतृत्व में खिचड़ी प्रसाद का वितरण किया गया।

(Udaipur Kiran) / विक्रम सिंह

Most Popular

To Top