Gujarat

अंबाजी में 51 शक्तिपीठों की परिक्रमा शुरू, श्रद्धालु उमड़े

श्री 51 शक्तिपीठ परिक्रमा महोत्सव-2025 की शुरुआत कराते उद्योग मंत्री बलवंतसिंह राजपूत।
श्री 51 शक्तिपीठ परिक्रमा महोत्सव-2025 के अवसर पर उद्योग मंत्री बलवंतसिंह राजपूत को आद्यशक्ति आरासुरी अंबाजी का चित्र भेंट करते हुए।

-मंत्री बलवंतसिंह राजपूत ने किया उद्घाटन

अंबाजी, 09 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । बनासकांठा जिले की दांता तहसील के अंबाजी में स्थित आरासुरी अंबाजी माता के गब्बर पर्वत पर रविवार से तीन दिवसीय श्री 51 शक्तिपीठ परिक्रमा महोत्सव-2025 की शुभारंभ हो गया है। राज्य सरकार के उद्योग मंत्री बलवंत सिंह राजपूत ने माताजी की आरती कर ध्वजारोहण के साथ महोत्सव का उद्घाटन किया। महोत्सव में हाथों में ध्वजा लेकर बड़ी संख्या में श्रद्धालु उमड़ पड़े। आदिवासियों ने परंपरागत वेशभूषा में ढोल-नगाड़े के साथ नृत्य कर लोगों को भाव-विभोर कर दिया।

मंत्री बलवंत सिंह राजपूत ने बताया कि बनासकांठा जिले के कलक्टर और पुलिस उपाधीक्षक समेत बड़ी संख्या में अधिकारियों की उपस्थिति में आयोजित इस कार्यक्रम में आद्यशक्ति माता अंबाजी के दर्शन को आने वाले श्रद्धालु एक साथ एक ही जगह 51 शक्तिपीठों का दर्शन कर सकेंगे। वर्ष 2014 में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इस परिक्रमा के लिए पहल की थी। इसके परिणामस्वरूप आज देश-विदेश के भक्तों के लिए अंबाजी में 51 शक्तिपीठों की दर्शन की व्यवस्था की गई है। पिछले 2 साल से सरकार ने 500 से अधिक बसों की व्यवस्था कर श्रद्धालुओं के लिए निशुल्क भोजन का भी प्रबंध कराया है। आयोजन को लेकर जिला प्रशासन की ओर से 750 से अधिक पुलिस कर्मचारी और 400 से अधिक सफाई कर्मचारियों की नियुक्ति की गई है।

गब्बर तलहटी में आयोजित इस कार्यक्रम में तीनों दिन विशेष कार्यक्रमों का आयोजन होगा। महोत्सव के पहले दिन रविवार को पालखी और घंटी यात्रा, दूसरे दिन पादुका यात्रा और चमार यात्रा, तीसरे दिन मशाल यात्रा और ज्योत यात्रा का आयोजन किया जाएगा। इसके साथ ही मंत्रोत्सव और पुष्पवर्षा समेत विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। महोत्सव में प्रत्येक दिन भजन, महाआरती, विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम समेत अंतिम दिन दाताओं, यजमानों और ब्राह्मनों का सम्मान किया जाएगा।

—————

(Udaipur Kiran) / बिनोद पाण्डेय

Most Popular

To Top