Uttar Pradesh

राधा वृन्दावन चंद्र की शोभायात्रा पर भक्तों ने जमकर की पुष्पवर्षा

हरिनाम संकीर्तन के साथ राधा वृंदावन चन्द्र की शोभायात्रा का अलौकिक दृश्य

हरिनाम संकीर्तन से गुंजायमान हुआ चंद्रोदय मंदिर

मथुरा, 09 नवम्बर (Udaipur Kiran) । वृन्दावन चंद्रोदय मंदिर में कार्तिक उत्सव के द्वितीया दिवस पर भगवान् श्रीश्री राधा वृन्दावन चंद्र की शोभा यात्रा का शनिवार देरशाम आयोजन किया गया। इस दौरान स्वर्ण प्रभा युक्त रथ में विराजमान श्रीश्री राधा वृन्दावन चंद्र ने सहज ही अपने भक्तों को दर्शन देकर मंत्रमुग्ध किया। इस शोभायात्रा से पूर्व भक्तों ने विभिन्न प्रकार के पुष्पों का चयन कर मंदिर प्रांगण एवं रथ को विशेष प्रकार के पुष्पों से सुसज्जित किया।

त्रिदिवसीय कार्तिक उत्सव की श्रंखला में चंद्रोदय मंदिर में आयोजित शोभायात्रा के दौरान ठाकुर श्रीश्री राधा वृन्दावन चंद्र को विशेष रूप से निर्मित वस्त्रों को धारण करा, भक्तों द्वारा पालकी में विराजमान कर, मंदिर के गर्भ ग्रह से शोभायात्रा के लिए रथ पर विराजमान किया। इसके पश्चात रथ पर विराजित श्रीश्री राधा वृन्दावन चंद्र की नजर उतार, रथ के समझ सोहनी सेवा की गयी। आरती के उपरांत भक्तों ने राधा वृन्दावन पर पुष्पों की वर्षा कर, जय जयकार करते हुए, उन्हें सम्पूर्ण मंदिर प्रांगण का भ्रमण कराया।

शोभायात्रा के बाद भक्तों ने राधा वृन्दावन चंद्र को दामोदर अष्टकम सुनाते हुए दीपदान कर शुभाशीष प्राप्त किया गया। आज के इस पावन पर्व पर इस्कॉन बैंगलेर के विभिन्न केन्द्रों से आये भक्तों ने हरिनाम संकीर्तन के द्वारा, मंदिर प्रांगण में आने वाले भक्तों को भाव विभार किया।

कार्यक्रम में मथुरा वृंदावन विधानसभा क्षेत्र के विधायक श्रीकान्त शर्मा जी उपस्थित रहे। इस उत्सव में भाग लेने के लिए मथुरा, आगरा, दिल्ली, नोएडा सहित अन्य शहरों से अनेकों भक्तगण वृन्दावन पहुंचे।

(Udaipur Kiran) / महेश कुमार

Most Popular

To Top