धमतरी, 22 जुलाई (Udaipur Kiran) ।सावन माह के पहले सोमवार पर शिवालयों में शिवभक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी। बरसते पानी के बीच लोग शिवलिंग में जलाभिषेक करने पहुंचे। शहर से लगे हुए ग्राम रुद्री के महानदी स्थित ऐतिहासिक रुद्रेश्वर महादेव मंदिर, बूढ़ेश्वर मंदिर में दर्शन पूजन के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही। श्रद्धालु अलसुबह से ही यहां पहुंचे गए थे। शिवमंदिरों में दिनभर भक्ति गीत गूंजते रहे। समीपस्थ गांवों के शिवमंदिरों में भजन पूजन का क्रम शाम तक चलता रहा।
बोलबम कांवरिया संघ की अगुवाई में शिवभक्त धमतरी से समूह में ग्राम रुद्री के रुद्रेश्वर मंदिर पहुँचे। रुद्री स्थित महानदी से जल लेकर भक्तों ने रुद्रेश्वर महादेव मंदिर में शिवलिंग का जलाभिषेक किया। इसके बाद शिवभक्त महानदी से जल लेकर रुद्री रोड गोकुलपुर मार्ग से होते हुए मां विंध्यवासिनी मंदिर पहुंचे। मां विंध्यवासिनी की पूजा अर्चना करने के बाद सभी शिवभक्तों का जत्था रामबाग सदर मार्ग होते हुए पुराना बस स्टैंड से हाेते हुए शिवभक्तों की टोली बटुकेश्वर मंदिर में जल अर्पित कर नागेश्वर मंदिर पहुंची। यहां पर शिवभक्तों को प्रसादी बांटा गया। गोवर्धन हिन्दूजा, भुरा ग्वाल, भजन काररा, मेघराज ठाकुर, यशवंत कौशिक, राजकमल शर्मा, पींटू यादव, पार्वती वाधवानी, श्वेता ठाकुर, उषा कौशिक, सरिता यादव, ज्योति गुप्ता, अनुराधा ग्वाल, रौनक ठाकुर, राहुल साहू, लक्ष्मी सहित समिति के लोग उपस्थित थे।
इसके बाद भक्तों का जत्था इतवारी बाजार स्थित प्राचीन बूढ़ेश्वर महादेव मंदिर पहुंचा। यहां पर शिवलिंग को जलाभिषेक करने के बाद श्रद्धालुओं को प्रसाद का वितरण किया गया। शहर के महाकालेश्वर मंदिर, रिसाई पारा स्थित नागेश्वर मंदिर, हटकेशर वार्ड के नागदेव मंदिर, सोरिद, बठेना, पोस्ट ऑफिस वार्ड के शिव मंदिर सहित शहर के अन्य शिवालयों में दिनभर भजन कीर्तन और दर्शन लाभ का सिलसिला चलता रहा। इसके पूर्व सोमवार को सुबह पांच बजे से ही बूढ़ेश्वर मंदिर में शिवलिंग का जलाभिषेक करने काफी तादाद में श्रद्धालु पहुंच गए थे। सभी ने बारी-बारी से पहुंचकर जलाभिषेक किया, और भोलेनाथ का आशीर्वाद प्राप्त किया। बूढ़ेश्वर मंदिर के पुजारी चिंतामणी त्रिपाठी ने बताया कि श्रावण मास भर मंदिर में सुबह और शाम को भोलेनाथ की विशेष आरती होगी। श्रावण मास में की गई पूजा का विशेष फल मिलता है, इसलिए बेलपत्र, धतूरा फल, कनेर के फूल से भोलेनाथ की पूजा-अर्चना करें। इससे मनोकामना अवश्य पूर्ण होगी।
महानदी की महाआरती की गई
महानदी की महाआरती सुबह साढ़े छह बजे पंडित हरिशरण वैष्णव महाराज द्वारा की गई। क्षेत्र के सुख, शांति और समृद्धि के लिए प्रार्थना की गई। सभी को क्षेत्र के इस आध्यात्मिक एवं धार्मिक आयोजन के लिए बधाई देते हुए भगवान शंकर के प्रति उमड़े भक्ति भाव के इस भव्य आयोजन में अपनी सहभागिता प्रदान की। इस अवसर पर प्रमुख रूप से बोल बम कांवरिया कल्याण संघ के कृष्ण कुमार गुप्ता, गोपाल वाधवानी, दुष्यंत, धनीराम, शत्रुघ्न पांडे, होरीलाल साहू, राकेश सेन, हरेंद्र साहू, मोतीलाल साहू, बिथिका विश्वास, डीपी सोनी, राजेन्द्र शर्मा, प्रीतेश गांधी सहित अनेक शिवभक्त उपस्थित थे।
(Udaipur Kiran) / रोशन सिन्हा / केशव केदारनाथ शर्मा